How to Clean Grater: सर्दियों का मौसम आने वाला है और ठंड के दिनों में जो जिस को अक्सर घरों में बनाई जाती है वह है गाजर का हलवा. गाजर का हलवा को बनाना आसान है पर इसे कद्दूकस करने में मुश्किल आती है. इसे कद्दूकस करना पड़ता है. अगर हलवा ज्यादा बनाना है तो घर के और लोग भी मदद करते हैं. किचन में ग्रेटर यानी कद्दूकस का इस्तेमाल बहुत ही आम और एक जरूरी चीज है. अगर आपके पास पेस्ट बनाने का टाइम नहीं तो आप अदरक को आसानी से कद्दूकस कर रेसिपी में डाल सकते हैं. जल्दी से आलू और बेसन का चीला या पकौड़े को बनना है तो आप ससलू को कद्दूकस कर सकते हैं. चीज का किसी डिश में करते हैं तो आप चीज को भी आसानी से कद्दूकस कर सकते हैं. ग्रेटर अलग-अलग साइज में आते हैं. लेकिन, इसका एक बड़ा झंझट है इसे साफ करना. ग्रेटर के छोटे-छोटे छेदों में खाने के टुकड़े फंस जाते हैं और अगर ये सूख जाएं तो इसे बाहर निकालना मुश्किल हो जाता है. आइए जानते हैं ग्रेटर को साफ करने के आसान टिप्स.
सबसे पहले क्या करें?
अक्सर किचन में किसी चीज को कद्दूकस करते हैं तो ग्रेटर को इस्तेयमल करने के बाद छोड़ देते हैं. आप उसे कभी भी कद्दूकस को ज्यादा देर तक गंदा न छोड़ें. जैसे ही काम खत्म हो जाए आप तुरंत पानी से इसे धो लें और बाद में बाकी बर्तनों को धोने के टाइम में आप इसे साफ कर लें.
ग्रेटर को कैसे साफ करें?
कई बार ग्रेटर के छेदों में खाना अंदर की ओर फंस जाता है और सूखने पर इसे निकालना मुश्किल हो जाता है. आप थोड़ी देर के लिए कद्दूकस को पानी में डुबोकर रखें जिससे जो भी कुछ खाना सूख गया है वह सॉफ्ट हो जाए. ऐसे में आप ग्रेटर को उल्टा रखकर पानी के तेज प्रेशर से धोएं. इससे अंदर फंसा हुआ खाना को आप आसानी से निकाल पाएंगे.
ग्रेटर को कौन सी चीज से साफ करें?
आप ग्रेटर को साफ करने के लिए बर्तन धोने का साबुन और पानी का इस्तेमाल करें. आप इसे साफ करने के लिए ब्रश की मदद लें. आप साबुन और पानी के घोल को ब्रश की मदद से रगड़ें. इसके बाद आप इसे पानी से धो लें. धोने के बाद आप इसे सूखा लें.
यह भी पढ़ें- White Socks Cleaning Tips: अब व्हाइट सॉक्स रहेंगे क्लीन और फ्रेश, आजमाएं ये आसान क्लीनिंग टिप्स
यह भी पढ़ें- Furniture Cleaning Tips: लकड़ी के फर्नीचर को बनाए रखें हमेशा नया और चमकदार, इन क्लीनिंग टिप्स का करें इस्तेमाल
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. नया विचार इसकी पुष्टि नहीं करता है.
The post How to Clean Grater: कद्दूकस साफ करने में आती है मुश्किल, इन आसान तरीकों से करें साफ appeared first on Naya Vichar.