How To Comb Hair Properly: हेयर फाॅल को लेकर अक्सर लोग परेशान रहते हैं. लंबे और घने बाल आपकी खूबसूरती को निखारने में भी मदद करते हैं. बालों की सुंदरता को बनाए रखने के लिए आपको सही हेयर केयर टिप्स को फॉलो करना जरूरी है. बाल को कंघी करते टाइम थोड़े बहुत बाल हर किसी के झड़ते हैं. लेकिन, कंघी में ज्यादा झड़े हुए बालों को देखना किसी को भी पसंद नहीं आता है. इसकी एक वजह हो सकती है कि आप बालों को सही से कंघी नहीं कर रहे हैं. इस आर्टिकल से जानते हैं बालों को सही तरीके से कंघी करने के टिप्स.
कौन सी कंघी का करें इस्तेमाल?
बाल नहीं टूटे इसके लिए सही कंघी का इस्तेमाल करना भी जरूरी है. उलझे बालों को सुलझाने के लिए आप चौड़े दांतों वाली कंघी का यूज करें. ये आपके उलझे बालों को सुलझाने में मदद करता है.
यह भी पढ़ें– Hair Care Tips: उलझे और रूखे बाल? इस परेशानी को दूर करने के लिए इन तरीकों का करें इस्तेमाल
कैसे करें शुरुआत?
बालों में कंघी करने से पहले आप बालों को अलग-अलग और छोटे हिस्सों में बांट लें. आप कंघी करने से पहले अपने बालों की गांठों को उंगलियों की मदद से सुलझाने की कोशिश करें. फिर आप अलग-अलग बालों के हिस्से को लें और कंघी की मदद से सुलझा लें.
कंघी कैसे करें?
आप बालों की जड़ों से कंघी करना शुरू नहीं करें. आप बालों के सिरों से कंघी करना शुरू करें और फिर धीरे-धीरे ऊपर की ओर जाएं. आप जल्दी-जल्दी कंघी करने से बचें. ज्यादा जोर लगाकर कंघी करने से बचें. जब भी कंघी करें आराम से हल्के हाथों से कंघी करें.
गीले बालों में कंघी करनी चाहिए या सूखे बालों में?
गीले बालों में कंघी करने से बचना चाहिए. आप जब भी कंघी करें पहले बाल हल्के को सूखने दें. फिर धीरे-धीरे कंघी करें.
कंघी करते समय कौन सी बात से बचना चाहिए?
कंघी करते टाइम उलझे बालों में जोर लगाने और बालों को खींचने से बचना चाहिए.
कितनी बार कंघी करना चाहिए?
आप दिन भर में दो बार कंघी करें. आप सुबह और रात में सोने से पहले कंघी करें.
बालों के लिए कौन सी कंघी अच्छी है?
बालों के लिए आप चौड़े दातों वाली कंघी और लकड़ी की कंघी का यूज करें.
यह भी पढ़ें– Hair Care Tips: अब ड्राई हेयर नहीं, बालों को बनाएं मुलायम, अपनाएं ये टिप्स
यह भी पढ़ें– Hair Care Tips: नीम से करें बालों की केयर, इन हेयर मास्क का करें इस्तेमाल
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. नया विचार इसकी पुष्टि नहीं करता है.
The post How To Comb Hair Properly: कंघी करते टाइम झड़ते हैं बाल, तो फॉलो करें ये आसान टिप्स appeared first on Naya Vichar.