How To Organize Fridge: फ्रिज का इस्तेमाल आजकल आम हो गया है और अधिकतर घरों में लोग इसका यूज करते हैं. जो लोग काम के कारण बिजी रहते हैं उनके लिए फ्रिज बहुत काम की चीज है. वे रात में सुबह के खाने की तैयारी कर लेते हैं और फ्रिज में स्टोर कर देते हैं जिससे सुबह में उन्हें आसानी हो और जल्दी से खाना भी तैयार हो जाए. गर्मियों में ठंडी चीजों का मजा आसानी से पाना हो या बचा हुआ खाना को लंबे टाइम तक फ्रेश रखना फ्रिज बहुत काम आता है. फ्रिज में सब्जियां, ड्रिंक्स और भी कई चीजों को लोग स्टोर करते हैं. कई बार फ्रिज में बहुत ज्यादा सामान स्टोर करने के कारण बिखरा लगता है और चीजों को ढूंढने में समय भी लगता है. अगर आप चाहती हैं कि आपका फ्रिज हमेशा साफ, सुथरा और अच्छे तरीके से अरेंज रहे तो आप ये आसान ऑर्गेनाइजेशन टिप्स को अपनाएं.
सबसे पहले क्या करें?
सबसे पहले आप फ्रिज को पूरी तरह से खाली करें. कई बार लोग कुछ चीजों को फ्रिज में रख देते हैं और उसके बारे में हफ्तों तक भूल जाते हैं. आप खराब चीजें बाहर निकाल दें. एक कपड़े की मदद से आप फ्रिज को अंदर से पोंछ लें.
खाने की चीजों को कैसे करें स्टोर?
अक्सर लोग खाने की चीजों को ऐसे ही रख देते हैं जिससे किसी एक चीज को ढूंढने में कई बार सारी चीजों को बाहर निकालना पड़ता है. खाने की चीजों को स्टोर करने के लिए आप एयर टाइट कंटेनर का इस्तेमाल करें. बचे हुए खाने को आप ट्रांसपेरेंट डिब्बे में स्टोर करें जिससे वे आसानी से नजर आ पाए. जिन चीजों का इस्तेमाल आप रोज करते हैं उसे सामने रखें जिससे निकालने में आसानी हो. सॉस, अचार, जैम को आप फ्रिज के दरवाजे की रैक में रखें. पानी, जूस या सॉफ्ट ड्रिंक्स की बोतल को भी साइड रैक में रखें. फ्रोजन चीजों को आप फ्रीजर में स्टोर करें.
सब्जियों को कैसे स्टोर करें?
सब्जियों को खरीद कर लाने के बाद अक्सर लोग सभी सब्जियों को एक साथ स्टोर कर देते हैं. आप हरी पत्तेदार सब्जियों को पेपर में लपेटकर स्टोर करें. आप सब्जियों को काटकर एयर टाइट डिब्बे में स्टोर करें.
फूड लेबलिंग का इस्तेमाल कैसे करें?
अगर आप भी खाना को पहले से तैयार करती हैं तो हर डिब्बे पर डेट और आइटम का नाम लिख दें. इससे खाना बर्बाद नहीं होगा और आपको पता रहेगा क्या कब तक चल सकता है.
फ्रिज को कैसे साफ रखें?
फ्रिज को साफ रखने के लिए आप हफ्ते में एक बार सफाई जरूर करें.
क्या आलू और प्याज को फ्रिज में कर सकते हैं?
आलू और प्याज को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए. आप आलू और प्याज बाहर सूखे जगह में रखें.
फ्रिज से बदबू दूर करने के लिए क्या करें?
फ्रिज से बदबू दूर करने के लिए आप फ्रिज में बेकिंग सोडा या कॉफी को छोटे कटोरे में रख दें.
यह भी पढ़ें- How To Organize Wardrobe: अलमारी में रखे कपड़े आसानी से नहीं मिल पाते, तो इन आसान तरीकों से करें वार्डरोब को ऑर्गेनाइज
यह भी पढ़ें- How to Make Idli Without Stand: इडली मेकर की जरूरत नहीं! आसानी से तैयार करें स्वादिष्ट इडली
The post How To Organize Fridge: फ्रिज नजर आएगा साफ और ऑर्गेनाइज्ड, अपनाएं ये आसान टिप्स appeared first on Naya Vichar.