Hrithik Roshan Favorite Web Series: ऋतिक रोशन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर जल्द ही वॉर 2 में नजर आने वाले हैं. हालांकि इन-दिनों अभिनेता इंटरनेशनल टूर एंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस से मुलाकात की थी. इसके बाद वह न्यू जर्सी के रंगोत्सव में भाग लेने पहुंचे. यहां एक्टर ने फैंस को बताया कि उनकी 3 फेवरेट वेब सीरीज कौन सी है.
ऋतिक रोशन के फेवरेट वेब सीरीज का नाम जानते हैं आप
दरअसल ऋतिक रोशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह अपने पसंदीदा वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं. इस छोटे से क्लिप में ऋतिक फैंस के साथ बातचीत करते हुए खुश दिखाई दे रहे हैं. उनकी फेवरेट वेब सीरीज ‘ब्रेकिंग बैड’, ‘ओजार्क’ और ‘मिर्जापुर’ के नाम शामिल हैं. उन्होंने कहा, “ब्रेकिंग बैड, ओजार्क-मुझे बहुत पसंद आया, मिर्जापुर भी बहुत बढ़िया है.”
#Hrithik talks about his favourite shows and series.
Credit @SHIBDU1193 pic.twitter.com/mxJgB7mgxZ
— HrithikRules.com (@HrithikRules) April 13, 2025
ओजार्क, ब्रेकिंग बैड और मिर्जापुर के बारे में
ओजार्क और ब्रेकिंग बैड दोनों अमेरिकी ड्रामा सीरीज हैं, जो वर्तमान में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही हैं. इस बीच, मिर्जापुर एक हिंदुस्तानीय क्राइम ड्रामा शो है, जिसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. शो का पहला सीजन 2018 में रिलीज किया गया था और पॉजिटिव रिव्यू मिलने के बाद दूसरा और तीसरा सीजन भी 2020 और 2024 में रिलीज किया गया.
ऋतिक इस फिल्म में आएंगे नजर
ऋतिक अगली बार मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 में दिखाई देंगे. साल 2021 में रिलीज होने वाली फिल्म के सीक्वल में जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित और आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स की ओर से समर्थित, यह 14 अगस्त, 2025 को रिलीज़ होने वाली है.
यह भी पढ़ें- Jaat की बंपर सफलता के बाद दूसरी फिल्में करने पर रणदीप हुड्डा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं बड़े-बड़े किरदार…
The post Hrithik Roshan की फेवरेट वेब सीरीज लिस्ट में मिर्जापुर टॉप पर, बाकी 2 शोज का नाम कर देगा हैरान appeared first on Naya Vichar.