IED Blast In Jharkhand: ओडिशा-झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र में सारंडा के बाबूडेरा के पास शुक्रवार शाम को हुए आईईडी विस्फोट में घायल हुए एएसआई महेंद्र लश्कर इलाज के दौरान शहीद हो गए. शहीद महेंद्र लश्कर मूल रूप से असम के नवगांव के निवासी थे. उनकी मौत की पुष्टि सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट अंबुज मुथाल ने की.
विस्फोट में घायल हो गये थे तीन जवान
विस्फोट में घायल अन्य जवानों में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा, सब-इंस्पेक्टर रामचंद्र गागराई और एएसआई महेंद्र लश्कर शामिल थे. तीनों को तुरंत इलाज के लिए राउरकेला के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान एएसआई महेंद्र लश्कर की मौत हो गई. वहीं, इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा और जवान रामकृष्ण गागराई का इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार, घायल रामकृष्ण गागराई खरसावां विधायक दसरथ गागराई के भाई हैं.
Also Read: रांची में राहुल दुबे गैंग से पुलिस की मुठभेड़, 2 अपराधियों को लगी गोली, 4 हथियारबंद गिरफ्तार
इंस्पेक्टर कौशल मिश्रा को सबसे पहले लाया गया था इलाज के लिए
विस्फोट के बाद शुक्रवार की देर शाम इंस्पेक्टर कौशल मिश्रा को सबसे पहले इलाज के लिए लाया गया था. इसके बाद महेंद्र लश्कर और रामकृष्ण गागराई को देर रात अस्पताल लाया गया. इस दौरान महेंद्र की मौत हो गई. सभी घायलों और शहीद सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान हैं. अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
Also Read: Jharkhand Cabinet Date: कैबिनेट की बैठक 16 अक्टूबर को, कई अहम फैसलों को मिल सकती है मंजूरी
The post IED विस्फोट में घायल जवान शहीद, विधायक के भाई समेत दो लोगों का इलाज जारी appeared first on Naya Vichar.