Illegal Indian Migration:अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 119 हिंदुस्तानीयों को लेकर अमेरिकी सैन्य विमान C-17 ग्लोब मास्टर शनिवार रात 11:40 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड कर गया. विमान में मौजूद इन लोगों के परिजन एयरपोर्ट के बाहर अपने परिवारजनों को लेने के लिए पहले से मौजूद थे.
100 से ज्यादा हिंदुस्तानीय पहले भी हो चुके हैं निर्वासित
यह पहली बार नहीं है जब अमेरिका से इतनी बड़ी संख्या में हिंदुस्तानीयों को वापस भेजा गया हो. राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद यह दूसरी बार है जब 100 से अधिक हिंदुस्तानीयों को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है.
कौन-कौन हैं निर्वासित हिंदुस्तानीय?
इन 119 लोगों में से 67 पंजाब, 33 हरियाणा, 8 गुजरात, 3 उत्तर प्रदेश, 2-2 गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान, तथा 1-1 हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से हैं.
स्त्रीएं और नाबालिग भी शामिल
सूत्रों के अनुसार, इस समूह में चार स्त्रीएं और दो नाबालिग भी शामिल हैं, जिनमें से एक बच्ची सिर्फ 6 साल की है.
अगला विमान 157 हिंदुस्तानीयों को लेकर आएगा
समाचार है कि रविवार को एक और विमान हिंदुस्तान पहुंचेगा, जिसमें 157 हिंदुस्तानीय नागरिकों को वापस लाया जाएगा.
पहले भी हो चुका है ऐसा
इससे पहले 5 फरवरी को अमेरिका का एक सैन्य विमान 104 हिंदुस्तानीयों को निर्वासित कर चुका है. उस समय इन लोगों को हथकड़ी और बेड़ियों में लाया गया था, जिस पर संसद और जनता ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.
प्रशासन की प्रतिक्रिया
विपक्ष की आलोचनाओं के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि यह कोई नई प्रक्रिया नहीं है, बल्कि अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों को डिपोर्ट करने की नीति सालों से चली आ रही है.
पीएम मोदी ने भी दी थी प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने अमेरिका दौरे पर इस मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा था कि यदि कोई हिंदुस्तानीय नागरिक अमेरिका में बिना दस्तावेजों के रह रहा है और वह हिंदुस्तान का प्रमाणित नागरिक है, तो हिंदुस्तान उसे वापस लेने के लिए तैयार है.
सीएम भगवंत मान की आपत्ति
अमेरिका से आने वाले निर्वासितों को बार-बार अमृतसर एयरपोर्ट पर उतारने को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आपत्ति जताई. उनका कहना है कि केंद्र प्रशासन पंजाब को बदनाम करने की साजिश कर रही है.
The post Illegal Indian Migration: 119 हिंदुस्तानीयों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा अमेरिका का सैन्य विमान appeared first on Naya Vichar.