IND v AUS: कप्तान एलिसा हीली की 142 रन की शानदार पारी और अनाबेल सदरलैंड के 5 विकेट के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने स्त्री वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए रविवार को हिंदुस्तान को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की उसकी राह मुश्किल कर दी. जीत के लिए 331 के रिकॉर्ड लक्ष्य को हीली की पारी ने आसान बना दिया, जिन्होंने 107 गेंद में 21 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 142 रन बनाये और एलिसे पैरी ने चोट के कारण मैदान छोड़ने के बाद वापसी करके स्नेह राणा को छक्का लगाकर एक ओवर बाकी रहते टीम को जीत तक पहुंचाया. इससे पहले स्त्री विश्व कप में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के नाम था जब उसने 2022 में हिंदुस्तान के ही खिलाफ आकलैंड में 278 रन का लक्ष्य हासिल किया था. IND v AUS Alyssa Healy scores a century India lose to Australia despite scoring 330 runs
7 बार की चैंपियन आस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे क्रिकेट में पहली बार तीन सौ से अधिक के लक्ष्य का पीछा करके कामयाबी हासिल की है. इससे पहले फॉर्म में लौटी स्मृति मंधाना (80) और प्रतिका रावल (75) के बीच पहले विकेट की 155 रन की साझेदारी की मदद से हिंदुस्तान ने विश्व कप में अपना सर्वोच्च स्कोर 330 रन बनाया हालांकि सदरलैंड ने पांच विकेट चटकाकर मेजबान पारी को सात गेंद पहले ही समेट दिया. हिंदुस्तान ने आखिरी छह विकेट 36 रन के भीतर गंवा दिये जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा. हिंदुस्तान को अब सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखने के लिये इंग्लैंड , न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अगले तीनों मैच जीतने के अलावा बाकी मैचों के परिणाम भी अनुकूल रहने की दुआ करनी होगी.
Australia and India put on a spectacular show in Visakhapatnam 🫡
Get your #CWC25 tickets for their coming games now ➡️ https://t.co/jFmHgx1KZP pic.twitter.com/dbTALkAt9W
— ICC (@ICC) October 12, 2025
पिछले तीन मैचों में नाकाम रहा हिंदुस्तान का शीर्षक्रम इस अहम मुकाबले में अपेक्षाओं पर खरा उतरा और लगभग खचाखच एसीए वीडीसीए स्टेडियम पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. दोनों सलामी बल्लेबाजों के अलावा हरलीन देयोल (38),जेमिमा रौड्रिग्स (33) और रिचा घोष (32) ने भी उपयोगी पारियां स्पोर्ट्सी. निचले क्रम से हालांकि इस बार कोई योगदान नहीं मिल सका और आखिरी छह विकेट 36 रन पर गिरने से हिंदुस्तानीय पारी 48.5 ओवर में खत्म हो गई. सदरलैंड ने 9.5 ओवर में 40 रन बनाकर पांच विकेट लिये जबकि दस ओवर में 75 रन देने वाली बायें हाथ की स्पिनर सोफी मोलिनू ने तीन विकेट चटकाये.
एक कैलेंडर वर्ष में स्त्री क्रिकेट में 1000 या अधिक रन बनाने वाली पहली क्रिकेटर बनी स्मृति ने आठवें ओवर में मोलिनू को एक छक्का और दो चौके जड़ने के साथ इस आंकड़े को छुआ. उन्हें इस मैच से पहले एक हजार वनडे रन पूरे करने के लिये 18 रन की जरूरत थी. उन्होंने आस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क का 28 साल पुराना एक वर्ष में 970 रन का रिकॉर्ड तोड़ा था. अपनी पारी में 66 गेंदों का सामना करके नौ चौके और तीन छक्के जड़ने वाली स्मृति ने वनडे क्रिकेट में 5000 रन भी पूरे कर लिये और यह कमाल करने वाली वह दुनिया की पांचवीं और मिताली राज के बाद हिंदुस्तान की दूसरी बल्लेबाज बन गई. उनकी पारी को हालांकि हीली ने बेनूर कर दिया जिन्होंने बतौर कप्तान पहला और कैरियर का छठा वनडे शतक लगाया. वह 39वें ओवर में आउट हुई जब आस्ट्रेलिया को जीत के लिये 67 गेंद में 66 रन की जरूरत थी. ऑस्ट्रेलिया ने 59 ओवर में ही लक्ष्य हासिल की जीत दर्ज कर ली.
(भाषा इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें-
टी 20 क्रिकेट में बड़ा उलटफेर, नामीबिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर बनाया रिकॉर्ड
यह खिलाड़ी सहवाग का रिकॉर्ड… मोहम्मद कैफ ने यशस्वी जायसवाल की पारी के बाद की बड़ी भविष्यवाणी
The post IND v AUS: एलिसा हीली का शतक, 330 रन बनाकर भी ऑस्ट्रेलिया से हारा हिंदुस्तान appeared first on Naya Vichar.