IND vs AUS: हिंदुस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच रविवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में बारिश के कारण लगभग दो घंटे तक रुका रहा. समय की बर्बादी की वजह से मैच को घटाकर 35-35 ओवर का कर दिया गया. लेकिन जैसे ही स्पोर्ट्स शुरू हुआ, फिर से बारिश ने खलल डाला और उसके बाद ओवरों को घटाकर 32-32 ओवर कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. रोहित 8 रन बनाकर आउट हुए और कोहली खाता भी नहीं खोल पाए. IND vs AUS Rain plays havoc overs reduced first ODI to 32 overs each
45 के स्कोर पर हिंदुस्तान ने गंवाए 4 विकेट
बारिश की वजह से जिस समय पहली बार स्पोर्ट्स रोका गया, उस समय हिंदुस्तान 11.5 ओवर के बाद 37/3 के छोटे स्कोर पर संघर्ष कर रहा था. श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल क्रीज पर थे. बारिश के बाद स्पोर्ट्स शुरू हुआ तो श्रेयस ने कुछ देर अच्छी लय दिखाई, लेकिन वह भी जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए. ऐसे में हिंदुस्तान का स्कोर 45/4 हो गया. दूसरी बार स्पोर्ट्स रुकने तक केएल राहुल और अक्षर पटेल क्रीज पर थे. 32 ओवर के मुकाबले में दो गेंदबाज अधिकतम 7-7 ओवर और बाकी गेंदबाज अधिकतम 6 ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं.
Play will resume at 3:25 pm local, 12.55 pm IST.
The total revised overs to be completed are 32 overs per side.
The Innings Break will be 20 minutes.#TeamIndia | #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) October 19, 2025
ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा डीएलएस के आधार पर लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया डीएलएस पद्धति के अनुसार संशोधित स्कोर का पीछा करेगा. हिंदुस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही थी, उसने पहले 10 ओवरों के भीतर कप्तान शुभमन गिल और अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए थे. रोहित और कोहली ने रविवार को तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में लंबे समय बाद वापसी कर रहे थे. रोहित और कोहली के आउट होने के बाद कप्तान शुभमन गिल भी जल्द ही 10 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे हिंदुस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 25/3 पर लड़खड़ा गया.
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने किया निराश
टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद, रोहित और कोहली का हिंदुस्तान के साथ ऑस्ट्रेलिया का यह आखिरी दौरा हो सकता है. 2027 विश्व कप से पहले हिंदुस्तान का ऑस्ट्रेलिया में कोई और वनडे दौरा निर्धारित नहीं है, जहां यह जोड़ी स्पोर्ट्सना चाहती है. अभी तक यह भी तय नहीं है कि कोहली और रोहित 2027 में वनडे वर्ल्ड कप में स्पोर्ट्सेंगे या नहीं. इस सवाल पर टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कुछ भी खुलकर नहीं बताया. उन्होंने कहा कि अभी वर्ल्ड कप में काफी समय है और उससे पहले दोनों किस स्थिति में रहते हैं, यह देखना जरूरी है.
ये भी पढ़ें…
IND vs AUS: नहीं चला हिटमैन का बल्ला, 8 रन बनाकर हुए आउट, Video
सेलेक्टर्स ने किया इग्नोर, अब रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा रहा है CKS का ये बल्लेबाज
The post IND vs AUS: बारिश बनी विलेन, ओवरों में हुई कटौती; पहला वनडे 32-32 ओवर का appeared first on Naya Vichar.