IND vs ENG: हिंदुस्तानीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हिंदुस्तान तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार है. हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के पास एक बड़ा सवाल यह होगा कि विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसको मौका दिया जाए. मंगलवार को पहले अभ्यास सत्र के दौरान एक ऐसा संकेत मिला, जिससे यह पता चलता है कि केएल राहुल विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद हो सकते हैं.
टीम ने नागपुर में जमकर किया अभ्यास
इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से शुरु होने वाले वनडे सीरीज से पहले हिंदुस्तानीय टीम ने नागपुर में जमकर अभ्यास किया. राहुल और पंत दोनों ने नेट पर समय बिताया, लेकिन राहुल ने अधिक देर तक अभ्यास किया और उन्होंने विकेटकीपिंग भी की. इस दौरान पंत केवल बल्लेबाजी करते देखे गए. उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ नेट पर एक हाथ से छक्के, रैंप और अपने ट्रेडमार्क फालिंग स्लॉग और रिवर्स स्वीप लगाए.
विराट कोहली के पास ‘क्रिकेट के भगवान’ का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, इतने रन हैं पीछे
बुमराह के बिना Champions Trophy जीतने का चांस 30 फीसदी घट जाएगा, रवि शास्त्री की भविष्यवाणी
विकेटकीपिंग कर सकते हैं केएल राहुल
राहुल ने अभ्यास के दौरान अपनी ताकत दिखाने के बजाए गैप ढूंढने पर ज्यादा फोकस किया. उन्होंने काफी देर तक विकेटकीपिंग भी की, जिससे यह संकेत मिले कि उन्हें विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया जाएगा. ऐसा भी हो सकता है कि प्रबंधन दोनों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करे. अगर ऐसा होता है तो मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है.
2023 वर्ल्ड कप में राहुल ने पूरे टूर्नामेंट में की थी विकेटकीपिंग
रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल के ओपनिंग करने की संभावना है. इसके बाद विराट कोहली, अय्यर और विकेटकीपर के आने की संभावना है. हार्दिक पांड्या नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. राहुल ने 2023 वनडे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 452 रन बनाए और विकेटकीपिंग भी की. उस समय पंत अपनी कार दुर्घटना वाली चोट से उबर रहे थे. राहुल टीम को स्थिरता प्रदान करते हैं.
The post IND vs ENG: ऋषभ पंत या केएल राहुल, कौन होगा विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद appeared first on Naya Vichar.