IND vs WI Live Score, 2nd Test Day 2: हिंदुस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मुकाबला चल रहा है. इस मैच का पहला दिन हिंदुस्तान के नाम रहा. वेस्टइंडीज की ओर से जोमेल वारिकन ने 2 विकेट चटकाए. वहीं हिंदुस्तान की ओर से पहले दिन का स्पोर्ट्स खत्म होने तक केएल राहुल 38 रन और साईं सुदर्शन 87 रन बनाकर पवेलियन लौटे. क्रीज पर जशस्वी जायसवाल नाबाद 173 रन और कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर मौजूद हैं. दूसरे दिन के स्पोर्ट्स में हिंदुस्तान की नजर एक बड़े टोटल की ओर रहेगी और वेस्टइंडीज जल्दी हिंदुस्तान के विकेट निकालने की ओर देखेगा.
IND vs WI Live Score: दूसरे दिन का स्पोर्ट्स शुरुIND…
IND vs WI Live Score: दूसरे दिन का स्पोर्ट्स शुरुIND vs WI Live Score: हिंदुस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच के दूसरे दिन का स्पोर्ट्स अरुण जेटली स्टेडियम में शुरु हो गया हैै. क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल मौजूद हैं. जायसवाल की निगाह दोहरे शतक के उपर होगी, वह अभी 173 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं गिल 20 रन के साथ दूसरे छोर पर उनका साथ दे रहे हैं.
Published on: 2025-10-11T09:30:41+05:30
IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज की चाहेगी वापसीIND vs…
IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज की चाहेगी वापसीIND vs WI Live Score: नमस्कार, नया विचार लाइव बॉलग में आपका स्वागत है. हिंदुस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच स्पोर्ट्सा जा रहा है. मुकाबले का पहला दिन हिंदुस्तान के नाम रहा और अब दूसरे दिन हिंदुस्तान एक बड़े स्कोर की ओर देखेगा. वहीं इस मुकाबले के पहले दिन मेहमान टीम के साथ कुछ अच्छा नहीं घटा. लेकिन वेस्टइंडीज की टीम आज दूसरे दिन वापसी करना चाहेगी और जल्दी हिंदुस्तान के विकेट निकालने का प्रयास कर सकती है.
Published on: 2025-10-11T09:27:16+05:30
The post IND vs WI Live Score, 2nd Test Day 2: दोहरे शतक पर होगी जायसवाल की निगाह, विकेट की तलाश में उतरेगी वेस्टइंडीज appeared first on Naya Vichar.