Elon Musk ने एक पोस्ट को री-शेयर कर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है जिसमें दावा किया गया है कि उनका प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) अब हिंदुस्तान में Apple App Store पर नंबर 1 न्यूज ऐप बन चुका है.
X यूजर @cb_doge (DogeDesigner) ने लिखा,
“BREAKING: X is now the #1 news app on the AppStore in India.”
इस पोस्ट के जवाब में Elon Musk ने सिर्फ एक शब्द लिखा – “Cool”
जो अपने आप में सब कुछ कह गया!
— Elon Musk (@elonmusk) April 21, 2025
📲 सोशल मीडिया रिएक्शन:
कुछ लोगों ने X की कामयाबी का जश्न मनाया,
तो वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि “X को इंडिया में बैन कर देना चाहिए.”
एक यूज़र ने मजाक में लिखा:
“माँ कहती थी टाइम मत खराब कर… अब बोलता हूँ News देख रहा हूँ X पर.”
फिलहाल X केवल Apple App Store पर टॉप पर है, Google Play Store पर नहीं.
यह भी पढ़ें: Elon Musk और Giorgia Meloni के बीच अफेयर? वायरल तस्वीरों पर मस्क ने तोड़ी चुप्पी!
यह भी पढ़ें: एलन मस्क की मां का हिंदुस्तान प्रेम! पीएम मोदी के ट्वीट पर दिया इमोजी वाला जवाब
यह भी पढ़ें: Elon Musk Net Worth: 2 महीनों में ₹7 लाख करोड़ गंवाने के बावजूद कैसे बने रहे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति?
यह भी पढ़ें: Who Is Elon Musk: तकनीक को हथियार बनाकर एलन मस्क कैसे बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी?
The post India में X बना No.1 News App! Elon Musk ने दिया एक शब्द का धमाकेदार रिएक्शन appeared first on Naya Vichar.