INDIA Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेतृत्वक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर हलचल मची है. ऐसे में आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इमरजेंसी बैठक बुला ली है. राबड़ी आवास पर यह बैठक 12 बजे होगी. इस बैठक में कांग्रेस, वीआईपी और लेफ्ट पार्टियों के नेता शामिल होंगे.
सीट शेयरिंग पर बन सकती है बात
इस बैठक को लेकर संभावना जताई जा रही है कि सहयोगी दलों के नेता सीटों को लेकर अपनी-अपनी बात रखेंगे. जिसके बाद सीट शेयरिंग को लेकर सब कुछ क्लियर हो सकेगा. इसके साथ ही पारस को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है और कुछ फैसला लिया जा सकता है.
सूरजभान सिंह होंगे आरजेडी में शामिल
मोकामा के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह अपने परिवार के साथ शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में शामिल हो सकते हैं. उनके साथ पत्नी और पूर्व सांसद वीणा देवी और भाई और पूर्व सांसद चंदन सिंह भी राजद की सदस्यता ले सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव खुद सूरजभान परिवार को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे.
शुक्रवार को तेजस्वी-मुकेश सहनी की हुई थी बैठक
आज महागठबंधन की होने वाली बैठक में काफी कुछ क्लियर हो सकता है. इससे पहले वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच शुक्रवार की देर रात 2 घंटे तक बैठक हुई थी. लेकिन उसका कोई पॉजिटिव नतीजा नहीं निकल पाया.
2020 के विधानसभा चुनाव में किसे-कितनी सीटें?
साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव की बात करें तो, महागठबंधन में आरजेडी ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा था. बाकी के सहयोगी दलों में कांग्रेस को 70, सीपीआई-माले को 19, सीपीआई को 6 और सीपीएम को 4 सीटें दी गई थी. उस वक्त मुकेश सहनी एनडीए में शामिल हो गये थे. मुकेश सहनी ने 11 सीटों पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, इस बार काफी लंबे समय से मुकेश सहनी महागठबंधन के साथ ही है. फिलहाल, आज होने वाली बैठक के नतीजे का इंतजार है.
Also Read: Bihar Election News: ‘हैलो कौन’ गाने से भोजपुरी में मिली पहचान, क्या पॉलिटिक्स के बनेंगे सुपरस्टार? जानिये रितेश पांडे के बारे में सब कुछ
The post INDIA Seat Sharing: लालू-तेजस्वी ने बुला ली इमरजेंसी बैठक, क्या महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बनेगी बात? appeared first on Naya Vichar.