Indian Railways: बख्तियारपुर. शुक्रवार की देर रात बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर करीब एक घंटे तक हंगामा जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया जब एक विक्षिप्त युवक रेलवे ओवरहेड वायर वाले खंभे पर चढ़ गया. बताया जाता है कि वह युवक रेलवे पुल के सहारे ओवरहेड वायर वाले खंभे तक पहुंच गया. युवक की जान बचाने के लिए रेल प्रशासन ने विद्युत आपूर्ति को बंद कराया. मौके पर मौजूद आरपीएफ व रेल पुलिस के अधिकारी के अलावा यात्री उस युवक से लगातार नीचे उतरने की अपील करते रहे.
युवक विक्षिप्त ने बाधित किया ट्रेनों का परिचालन
मिली जानकारी के अनुसार लगभग नौ बजे से दस बजे तक रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही. सैकड़ों लोग रेलवे प्लेटफॉर्म से पटरी तक खड़े थे. इस दौरान परिचालन भी बाधित रहा. अंत में थक हार कर कुछ लोग ऊपर चढ़ युवक को नीचे उतारा. युवक विक्षिप्त बताया जाता है. वह निरसा धनबाद का नाम ले रहा है.
छह दिन पहले ही पटना जक्शन पर हुआ था हादसा
पटना जंक्शन पर छह दिन पहले ही एक युवक ने फुट ओवरब्रिज से छलांग लगा दी. वो सीधे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. देखते ही देखते युवक जिंदा जल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई. घटना शनिवार की शाम की है. बताया जा रहा है कि युवक प्लेटफॉर्म संख्या 8 और 9 के बीच शाम के वक्त टहल रहा था. इस दौरान वो पश्चिमी फुटओवर ब्रिज पर पहुंचा. यहां भी उसने दो-तीन बार चक्कर लगाया और इसके बाद ब्रिज पर लगी 5 फीट ऊंची जाली पर चढ़ गया. इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता इस युवक ने इस जाली से नीचे छलांग लगा दी.
Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव
The post Indian Railways: बख्तियारपुर जंक्शन पर मचा हंगामा, ओवरहेड वायर पर चढ़ गया युवक appeared first on Naya Vichar.