Indian Railways: गोमो (धनबाद), बेंक्टेश शर्मा– 13320 अप रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस में एसी खराब होने से तीन यात्रियों की तबीयत बिगड़ गयी. इससे आक्रोशित यात्रियों ने गोमो स्टेशन पर जमकर हंगामा मचाया. ट्रेन गोमो स्टेशन पर पौने दो घंटे रुकी रही. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आरपीएफ इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा तथा सीनियर सेक्शन इंजीनियर राम नारायण हंगामे की सूचना मिलते ही स्टेशन पर पहुंचे और यात्रियों को समझाने का प्रयास किया तो यात्रियों ने सवालों का बौछार कर दिया.
The post Indian Railways: रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस में AC खराब, बिगड़ी तबीयत, गोमो स्टेशन पर जमकर हंगामा appeared first on Naya Vichar.