Indian Railways: पटना. बिहार के मुंगेर और लखीसराय जिले में रेलवे का शनिवार को 7 घंटे का मेगा ब्लॉक रहेगा. इसके चलतेगया, जमालपुर, सहरसा और किऊल की 10 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा पटना-दुमका एक्सप्रेस, भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल समेत कई ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. कुछ अन्य ट्रेनों का आंशिक समापन भी किया जाएगा.
सब-वे का चल रहा निर्माण कार्य
जानकारी के अनुसार जमालपुर-किऊल सेक्शन में लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 23 के स्थान पर सब-वे बनाया जा रहा है. सब-वे निर्णाण के लिए 10 मई को मसूदन और अभयपुर स्टेशन के बीच सुबह सवा 7 बजे से दोपहर सवा 2 बजे तक यातायात और पावर ब्लॉक का फैसला लिया गया है. इस वजह से कई ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही रिशेड्यूल किया गया है.
ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
56616 गया जमालपुर पैसेंजर 9 मई को
05510 जमालपुर सहरसा पैसेंजर 9 मई को
53479 जमालपुर किऊल पैसेंजर 10 मई को
53480 किऊल जमालपुर पैसेंजर 10 मई को
73421 जमालपुर किऊल पैसेंजर 10 मई को
73422 किऊल जमालपुर पैसेंजर 10 मई को
63423 जमालपुर किऊल पैसेंजर 10 मई को
63424 किऊल जमालपुर पैसेंजर 10 मई को
05509 सहरसा जमालपुर पैसेंजर 10 मई को
05510 जमालपुर सहरसा पैसेंजर 10 मई को
ये ट्रेनें हुई रिशेड्यूल
15658 कामाख्या दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 4.5 घंटे
22406 आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 4 घंटे
10 मई को इन ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया
12367 भागलपुर आनंद विहार एक्सप्रेस 3 घंटे
22405 भागलपुर आनंद विहार एक्सप्रेस 4 घंटे
13236 दानापुर साहिबगंज एक्सप्रेस 4 घंटे
13334 पटना दुमका एक्सप्रेस 5 घंटे
03266 राजगीर खगड़िया स्पेशल 3.5 घंटे
53404 गया जमालपुर पैसेंजर 4 घंटे
13333 दुमका पटना एक्सप्रेस 5 घंटे
इन ट्रेनों का आंशिक समापन होगा
ट्रेन नंबर 13409/10 मालदा टाउन-किऊल-मालदा टाउन 10 मई को जमालपुर में ही समापन होकर वहीं से वापस चलेगी.
गोड्डा राजेंद्र नगर एक्सप्रेस 10 मई को किऊल पर समाप्त होगी और फिर वहीं से शुरू होगी.
साहिबगंज जमालपुर मेमू ट्रेन को 10 मई को भागलपुर तक ही चलाया जाएगा.
Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि
The post Indian Railways: रेलवे ने लगाया 7 घंटे मेगा ब्लॉक, पटना-दुमका एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें प्रभावित appeared first on Naya Vichar.