Indian Railways News: धनबाद-आनेवाले दिनों में धनबाद-गया रेल खंड (रेल लाइन) पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चलेंगी. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. चार अप्रैल को इसका ट्रायल होने वाला है. रेलवे की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. ट्रायल के बाद निर्णय लिया जायेगा कि कब से ट्रेन की गति बढ़ायी जायेगी. इसके बाद एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने की घोषणा की जायेगी.
तेज रफ्तार से बचेगा समय
धनबाद रेल मंडल के महत्वपूर्ण खंड में धनबाद-गया रेल खंड है. ग्रैंड कॉर्ड लाइन में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने पर समय बचेगा. फिलहाल 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से ट्रेनों पर परिचालन हो रहा है. रेलवे की ओर से लोगों से मवेशियों को भी ट्रैक से दूर रखने, लेवल क्रॉसिंग को पार करते समय भी विशेष सावधानी बरतने और ट्रेन की स्थिति देखकर ही रेल लाइन पार करने की अपील की गयी है.
धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल 28 जून तक चलेगी
गर्मी की छुट्टी के दौरान ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार किया है. शनिवार को यह ट्रेन अंतिम फेरा लगाने वाली थी. अब ट्रेन संख्या 03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल जून तक चलेगी. ट्रेन की बुकिंग अभी शुरू नहीं की गयी है. आने वाले दिनों बुकिंग शुरू कर दी जायेगी. एक अप्रैल से 28 जून तक ट्रेन संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल सप्ताह के हर मंगलवार एवं शनिवार को धनबाद से प्रस्थान करेगी. दो अप्रैल से 29 जून तक ट्रेन संख्या 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल सप्ताह के हर बुधवार व रविवार को चलेगी.
ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड में दर्जी की ही रातोंरात नहीं चमकी किस्मत, आठवीं पास से लेकर ये बन चुके हैं करोड़पति
The post Indian Railways News: रेल यात्रियों के लिए खुशसमाचारी, धनबाद-गया रेल लाइन पर हवा से बातें करेंगी ट्रेनें, बचेगा समय appeared first on Naya Vichar.