Nepali Girl Love Marriage: पलामू, चंद्रशेखर सिंह-सीमा हैदर अपने प्यार के लिए अपना देश पाकिस्तान छोड़कर कई परिस्थितियों को झेलते हुए हिंदुस्तान आयी थी. सरहद पार कर नेपाल से एक 30 वर्षीया युवती भूमिका विश्वकर्मा अपने दिव्यांग प्रेमी आरिफ अंसारी से मिलने हिंदुस्तान आयी और उससे निकाह कर लिया. दो बेटियों की मां को इंस्टाग्राम पर आरिफ से दोस्ती हुई फिर प्यार हो गया. अब झारखंड के पलामू पहुंचकर उसने निकाह भी कर लिया. आरिफ ने कहा कि भूमिका विश्वकर्मा अब अफसाना कहलाएगी.
इंस्टाग्राम पर दोस्ती फिर हो गया प्यार
झारखंड के पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के ताबर गांव में पहुंचकर उसने अपने दिव्यांग प्रेमी से रीति-रिवाज के साथ निकाह किया. नेपाल के मेचीनगर के दुलाबारी की रहने वाली भूमिका विश्वकर्मा को ताबर गांव के 20 वर्षीय दिव्यांग (दोनों हाथ-पैर से) आरिफ अंसारी (पिता-गुलाम रसूल) से इंस्टाग्राम से दोस्ती हुई थी. फिर दोस्ती प्रेम में बदल गयी.
दो बेटियों की मां ने किया निकाह
30 मार्च को नेपाल की युवती आरिफ के घर पहुंची और उसके परिजनों से शादी की गुहार लगायी. हालांकि आरिफ के परिजनों ने युवती को दिव्यांगता का हवाला देते हुए फैसला बदलने का आग्रह किया, लेकिन लाख समझाने के बावजूद युवती नहीं मानी. 13 अप्रैल को रीति-रिवाज के साथ उसका निकाह कर दिया गया. युवती कहती है कि पहले भी वह एक लड़के के साथ लीव-इन-रिलेशन में थी, लेकिन लड़के ने उसे छोड़कर दूसरी लड़की से शादी रचा ली. युवती की दो बेटियां हैं, जिसे वह अपनी बहन के पास छोड़कर आई है.
भूमिका विश्वकर्मा कहलाएगी अफसाना-आरिफ
आरिफ बीते दो साल से इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर शेयर करता था. पांच महीने पहले दोनों इंस्टाग्राम पर संपर्क में आए. बातचीत के दौरान दोनों ने एक दूसरे को प्रपोज किया. आरिफ ने बताया कि वह अपनी शारीरिक दिव्यांगता से उसे पूरी तरह वाकिफ करा चुका है. इसके बाद भी वह खुशी से साथ रहने को राजी हो गयी है. आरिफ की मानें तो नेपाली युवती भूमिका विश्वकर्मा अब अफसाना के नाम से जानी जाएगी. बताया जा रहा है कि बेंगलुरु में 1 साल से युवती नेल आर्टिस्ट के रूप में कार्य कर रही थी.
ये भी पढ़ें: अमर शहीद तेलंगा खड़िया शहादत दिवस पर किए गए याद, समाज को एकजुट कर अंग्रेजों के खिलाफ किया था विद्रोह
The post Instagram पर दोस्ती फिर प्यार, Seema Haider की तरह सरहद पार, दिव्यांग प्रेमी से किया निकाह appeared first on Naya Vichar.