Interest Rate:अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने अपनी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक में प्रमुख ब्याज दरों को मौजूदा स्तर पर बनाए रखने का निर्णय लिया है. फेड ने दरों को 4.25% से 4.5% के दायरे में स्थिर रखा, जिससे संकेत मिलता है कि निकट भविष्य में दरों में कटौती की संभावना कम है.
फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) ने कहा कि मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए नीति में बदलाव की कोई जल्दबाजी नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि महंगाई दर को नियंत्रित रखने के लिए स्थिति पर लगातार नजर रखी जाएगी. पॉवेल ने संकेत दिया कि वित्तीय स्थिति को संतुलित बनाए रखने के लिए फेड सतर्क रुख अपनाएगा और किसी भी संभावित बदलाव से पहले व्यापक आकलन किया जाएगा.
इस फैसले का असर अमेरिकी बाजारों पर देखने को मिला, जहां निवेशकों में अनिश्चितता बढ़ी और वॉल स्ट्रीट में गिरावट दर्ज की गई. विशेषज्ञों का मानना है कि फेड के इस रुख का मकसद महंगाई को नियंत्रित करते हुए आर्थिक स्थिरता बनाए रखना है.
#USFedMeeting 🚨 | US Fed decision out: FOMC leaves rate unchanged, cuts 2025 GDP forecast, inflation to rise
US Federal Reserve decided to keep the interest rate unchanged at 4.25 percent to 4.5 percent range. However, the rate setting committee decided to cut the 2025 GDP… pic.twitter.com/nsxCSE0E2e
— Moneycontrol (@moneycontrolcom) March 19, 2025
The post Interest Rate: अमेरिकी फेड ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, शेयर बाजार में अस्थिरता बढ़ी appeared first on Naya Vichar.