नया विचार सरायरंजन : समस्तीपुर जिले के ताजपुर निवासी वैभव सूर्यवंशी के आइपीएल में सबसे तेज शतक लगाने पर क्षेत्र के लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। क्षेत्र के लोगों ने वैभव सूर्यवंशी को ऐसे ही आगे भी तेज गति से रन बनाने को लेकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। क्षेत्र के लोगों ने कहा है कि वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे छोटी उम्र में शतक बनाने वाले हुए विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। यह उपलब्धि ताजपुर एवं समस्तीपुर ही नहीं,बल्कि देश के लिए गर्व की बात है। भगवान से प्रार्थना है कि यह नवोदित बल्लेबाज आगे चलकर और भी धमाकेदार पारी स्पोर्ट्सें और अपने देश का नाम रोशन करें। हम लोग को वैभव सूर्यवंशी पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं। बधाई देने वालों में रामाश्रय प्रसाद, प्रमुख वीणा कुमारी, उपप्रमुख संजीव ठाकुर, कुमार विशनाथ, नीरज झा, विद्याकर झा, मुखिया राजीव झा, विजय कुमार राय, साकीर रजा,जवाहर राम, रजनीश यादव, ताराकांत राय,हरेराम सहनी, मुकेश कुमार, बजरंगी सहनी, नागराज झा आदि शामिल हैं।