IPL- Amit Mishra on KL Rahul, Sanjiv Goenka and LSG: आईपीएल 2024 में कई खूबसूरत लम्हों के बीच एक कड़वी याद भी आई थी. जब लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल और टीम के मालिक संजीव गोएनका के बीच तीखी बहस का एक वीडियो वायरल हो गया था. इस घटना के बाद वह सीजन तो किसी तरह बीता, लेकिन उसके बाद राहुल और गोएनका के संबंध फिर कभी कैमरे पर मधुर नहीं दिखाई दिए. 2025 के मेगा नीलामी के लिए एलएसजी ने उन्हें रिलीज कर दिया, जिसके बाद वे दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बन गए. हाल ही एलएसजी के खिलाफ मैच के बाद भी गोएनका राहुल से हाथ मिलाने गए, तो उन्होंने अनमने ढंग से अभिवादन किया. हालांकि उसी टीम के साथी रहे अमित मिश्रा ने संजीव गोएनका के बारे में अलग राय दी है.
पूर्व हिंदुस्तानीय क्रिकेटर अमित मिश्रा ने हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स और आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन को लेकर कुछ टिप्पणियाँ कीं. उन्होंने कहा कि जहाँ पिछले साल कप्तान के रूप में केएल राहुल बड़े फैसले लेते थे, इस साल स्थिति बिल्कुल अलग दिख रही है, जबकि पिछले साल टीम के लगभग सभी अहम फैसले राहुल ही करते थे. मिश्रा ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा, “पिछले साल जब मैंने जेएल (जस्टिन लैंगर) से बात की थी, तो उन्होंने बताया था कि केएल सब कुछ कंट्रोल कर रहे थे. वह प्लेइंग इलेवन तय करने से लेकर रणनीति बनाने तक सब कुछ कर रहे थे. इस साल मुझे ऐसा नहीं लग रहा है.”
मिश्रा का मानना है कि इस बार निर्णय लेने की प्रक्रिया ज्यादा लोगों के बीच साझा हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया ने शायद फ्रेंचाइजी मालिकों से अपेक्षाएं बहुत ज्यादा बढ़ा दी थीं, जिससे मैदान पर कुछ भ्रम की स्थिति बन गई. आईपीएल 2024 के बाद लखनऊ समेत कई फ्रेंचाइजियों में बड़े बदलाव हुए. लखनऊ ने केएल राहुल से नाता तोड़ लिया और उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम में जोड़ा. लखनऊ ने उन्हें आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में अपनी टीम से जोड़ा. अमित मिश्रा ने 2023 और 2024 दोनों सीजन में लखनऊ के लिए स्पोर्ट्सा था.
मिश्रा ने बताया कि इस साल फैसलों में ज्यादा सहयोग देखने को मिला. उन्होंने देखा कि ऋषभ पंत डगआउट में जहीर खान से बातचीत कर रहे थे और राठी भी लैंगर के साथ विचार-विमर्श कर रहे थे. यह बदलाव इस बात का संकेत है कि कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ की राय को भी अब ज्यादा अहमियत दी जा रही है. टीम के मालिक संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच मैदान पर हुई गर्मा-गर्म बहस के बाद, पहली बार टीम के किसी खिलाड़ी ने इस पर अपनी बात रखी है. मिश्रा ने प्रबंधन को लेकर कहा, “जहाँ तक मालिकों की बात है, मैंने कभी महसूस नहीं किया कि वे बहुत ज्यादा हावी हो रहे थे. मालिक हमेशा सकारात्मक रवैया रखते थे और लॉकर रूम में कभी भी आवाज नहीं उठाई. मुझे लगता है कि मीडिया ने शायद चीजों को थोड़ा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है.”
Former LSG player Amit Mishra shares his views on Lucknow Super Giants’ management and owner Sanjiv Goenka. pic.twitter.com/4LkcMxRWgz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 28, 2025
जहाँ तक आईपीएल 2025 की बात है, लखनऊ के लिए चीजें अब भी ठीक नहीं चल रही हैं. 10 मैचों के बाद टीम अंक तालिका में 6वें स्थान पर पहुँच गई है. संडे को स्पोर्ट्से गए मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ पर 54 रनों की शानदार जीत के साथ जोरदार वापसी की है. यह एकतरफा मुकाबला रहा, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 54 रन बनाकर लखनऊ के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन का स्कोर बोर्ड पर टांगा, जिसके जवाब में लखनऊ 161 रन ही बना सका.
ओपनर नहीं, इंडियन टी20 टीम में केएल राहुल को इस नंबर पर बैटिंग करना चाहिए, केविन पीटरसन ने बताया
शोएब अख्तर की कमाई पर हिंदुस्तान प्रशासन की चोट, पहलगाम हमले के बाद बैन हुआ यूट्यूब चैनल
बेटे का मजाक उड़ाने वालों पर भयंकर गुस्सा हुईं संजना गणेशन, मैच के बाद ट्रोलर्स को जमकर सुनाया
The post IPL 2024 में LSG पर केएल राहुल या संजीव गोएनका, किसका था ज्यादा दखल? अमित मिश्रा का बड़ा खुलासा appeared first on Naya Vichar.