T20 Mumbai League 2025: आईपीएल के तुरंत बाद मुंबई के खिलाड़ी एक और टी20 लीग में धमाल मचाएंगे. सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा होंगे. छह साल बाद भव्य वापसी कर रही टी20 मुंबई लीग 2025 का आयोजन 26 मई से 8 जून के बीच वानखेड़े स्टेडियम में किया जाएगा. जैसे-जैसे टी20 मुंबई लीग के बहुप्रतीक्षित तीसरे सीजन की तैयारी जोरों पर है, उत्साह भी चरम पर पहुंचता जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए एक बड़ी घोषणा शुक्रवार को मुंबई में हुई, जब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने सभी आठ फ्रेंचाइजियों के आइकन खिलाड़ियों के नामों का आधिकारिक ऐलान किया.
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर इस लिस्ट की अगुवाई कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि श्रेयस अय्यर सोबो मुंबई फाल्कन्स की ओर से स्पोर्ट्सेंगे. यह घोषणा सीजन 3 के मेगा ऑक्शन से पहले एक अहम पड़ाव है, जो 7 मई को मुंबई में आयोजित होने वाला है. प्रत्येक फ्रेंचाइज़ी ने एक-एक आइकन खिलाड़ी को 20 लाख रुपये की तय राशि पर साइन किया है, जो उनकी टीम की नींव बनेगा.
टीमें और उनके आइकन खिलाड़ी इस प्रकार हैं-
पृथ्वी शॉ – नॉर्थ मुंबई पैंथर्स (होराइजन स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड)
शिवम दुबे – एआरसीएस अंधेरी (आर्क्स स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड)
सूर्यकुमार यादव – ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट (ट्रांसकॉन ट्रायम्फ नाइट्स प्राइवेट लिमिटेड)
अजिंक्य रहाणे – बांद्रा ब्लास्टर्स (पीके स्पोर्ट्स वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड)
शार्दुल ठाकुर – ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स (ईगल इन्फ्रा इंडिया लिमिटेड)
सरफराज खान – आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबअर्ब्स (वर्ल्ड स्टार प्रीमियर लीग एलएलपी)
श्रेयस अय्यर – सोबो मुंबई फाल्कन्स (रोडवे सॉल्यूशंस इंडिया इन्फ्रा लिमिटेड)
तुषार देशपांडे – मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स (रॉयल एज स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट)
MCA अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, “आज की यह घोषणा हर फ्रेंचाइज़ी की कोर पहचान और विज़न को आकार देने की दिशा में एक अहम कदम है. अनुभवी खिलाड़ियों के रूप में आइकन प्लेयर फाइनल होने के बाद अब टीमें आगामी मेगा ऑक्शन में संतुलित और मजबूत स्क्वाड बनाने की दिशा में तैयार हैं. टी20 मुंबई लीग शहर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच देने के साथ-साथ जमीनी क्रिकेट को मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध है.”
अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में अपना लोहा मनवा चुके ये आइकन खिलाड़ी न केवल अपने अनुभव और कौशल से टूर्नामेंट के स्तर को ऊंचा करेंगे, बल्कि दर्शकों के लिए भी रोमांच का नया अध्याय जोड़ेंगे. अब जब आइकन खिलाड़ियों की घोषणा हो चुकी है, तो सबकी निगाहें 7 मई को होने वाले बहुप्रतीक्षित मेगा ऑक्शन पर टिकी हैं. इसमें शहर के बेहतरीन खिलाड़ियों की बोली लगेगी और टीमें अपनी रणनीतियों के अनुसार संतुलित स्क्वाड तैयार करेंगी. ऑक्शन के बाद फ्रेंचाइज़ियों के बीच नई प्रतिद्वंद्विताएं देखने को मिलेंगी और टूर्नामेंट की प्रतिस्पर्धा नई ऊंचाई पर पहुंचेगी.
इन्हें भी पढ़ें:-
राशिद खान का करामाती कैच, उल्टा दौड़े-गिरे-फिसले, लेकिन गेंद नहीं छोड़ी, ट्रेविस हेड को किया चलता, देखें Video
‘एक बिहारी सब पे भारी’, वैभव सूर्यवंशी के पास विराट कोहली से भी ज्यादा बैट! नितीश राणा के साथ बातचीत हुई वायरल, देखें Video
10 मैचों में 7 हार के बाद भी SRH प्लेऑफ से बाहर नहीं, इस समीकरण से अंतिम 4 में बनेगी जगह
The post IPL 2025 के तुरंत बाद शुरू होगी ये T20 लीग, सूर्यकुमार, श्रेयस और शिवम दुबे होंगे हिस्सा appeared first on Naya Vichar.