Jaadu Teri Nazar New Entry: स्टार प्लस के शो ‘जादू तेरी नजर’ दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. शो हर बार टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 में रहता है. सुपरनैचुरल शो की स्टोरी डायन को लेकर है. रिहान पर डायन का साया है और वह उससे बटने की कोशिश कर रहा है. जाने-अनजाने रिहान, गौरी से शादी कर लेता है. जिससे वह सबसे ज्यादा नफरत करता है. सीरियल में इन दिनों नयी एंट्री होने वाली है, ऐसा सोशल मीडिया पर सुनने को मिल रहा है. ये महा डायन का किरदार कौन सी एक्ट्रेस निभाएंगी, इसे लेकर अपडेट आया है.
‘जादू तेरी नजर’ में कौन बनेगी महा डायन?
शो ‘जादू तेरी नजर’ में काली शक्तियों की वापसी होने वाली है, जो रिहान और उसके परिवार को नये खतरे में डाल देगा. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा हो रही है कि महा डायन के रोल में देवोलीना भट्टाचार्जी नजर आ सकती हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस बरखा बिष्ट का भी नाम सामने आ रहा है. पूजा बनर्जी और भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का भी नाम सामने आ रहा है. मोनालिसा पहले भी एक शो में डायन की भूमिका निभा चुकी है. हालांकि अभी किसी का नाम कंफर्म रूप से सामने नहीं आया है. अब देखना है कि कौन होगी ये महा डायन.
शो ‘जादू तेरी नजर’ में क्या दिखाया जा रहा
शो ‘जादू तेरी नजर’ में दिखाया जा रहा है कि कामिनी वापस आ गई है और वह ही रिहान की असली मां है. कामिनी धोखे से गौरी को परछाई लोक भेज देती है और उसे वहां कैद करना चाहती है. हालांकि रिहान को ये बात पता चल जाती है और वह गौरी को वहां से निकालने के लिए जाता है. दोनों मिलकर वहां के राक्षस को मारते हैं और घर वापस आते हैं. हालांकि घर लौटते ही उन्हें घर वाले नहीं मिलते. दोनों सबको मिलकर खोजते है. तभी गौरी देखती है कि किसी ने पूरी फैमिली को एक जगह कैद कर रखा है. रिहान उसे वहां से आजाद करवाता है.
यहां पढ़ें- Jab We Met से बॉबी देओल को बाहर निकालने पर सालों बाद इम्तियाज अली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 5 साल तक मैंने…
The post Jaadu Teri Nazar New Entry: कौन बनेगा महा डायन? इन नामों पर हो रही चर्चा, एक तो भोजपुरी इंडस्ट्री की है क्वीन appeared first on Naya Vichar.