पाटलिपुत्र ट्रेन को पटोरी होकर फिर से चलाने की मांग
नया विचार मोरवा । जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को कार्यकर्ताओं ने चकलाल शाही में फूल माला पहनाकर स्वागत किया। प्रदेश महासचिव सूर्य नारायण सहनी के नेतृत्व में पप्पू यादव को स्वागत करते हुए एक ज्ञापन सौंप कर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को पटोरी से होकर फिर से चलाने की मांग की। सूर्य नारायण सहनी ने हिंदुस्तान प्रशासन के रेल मंत्री, एवं मंडल रेल प्रबंधक के लिए आवेदन लिखकर , जाप नेता को सौंप कर , यहां की जनता की सुविधा को देखते हुए फिर से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को चलवाने एवं पटोरी स्टेशन पर रुकवाने की मांग की । कार्यकर्ताओं ने बताया कि बरौनी से पटना जाने आने के लिए बहुत कम ट्रेन होने से यहां के स्थानीय लाखों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सुबह 9 वजे के बाद, शाम तक पैसेंजर ट्रेन बरौनी से पटना नहीं जाने, एवं समय पर ट्रेन के पटना से नहीं आने के कारण स्थानीय लोगों को राजधानी पटना जाने आने के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री राजकेश्वर पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।