Jaat: ‘गदर 2’ से बंपर कमाई करने के बाद सनी देओल इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘जाट’ को लेकर सुर्खियों में छाए हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, प्रशांत बजाज अहम किरदारों में हैं. 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को सोशल मीडिया पर धांसू रिस्पांस मिल रहा है. इस फिल्म के बाद भी सनी देओल के पास एक से बढ़कर एक फिल्मों की लाइन लगी हुई है. इनमें ‘लाहौर 1947’, ‘बॉर्डर 2’, ‘रामायण’ जैसी फिल्में शामिल हैं. ऐसे में अब फिल्म की बंपर सफलता के बाद मालूम पड़ता है कि सनी देओल इतराने लगे हैं. ऐसा क्यों? आइए बताते हैं.
OTT के प्रति सोच में बदलाव पर क्या बोले सनी देओल?
सनी देओल ने हाल ही में बड़े पर्दे के बाद ओटीटी डेब्यू पर बात किया. उन्होंने ओटीटी को लेकर अपनी सोच में बदलाव के बारे कहा, ‘यह सही है कि मैं चाहता था कि मैं बड़े पर्दे की फिल्में ही करूं. मुझे ओटीटी का इतना शौक नहीं था, मुझे लगता था मुझे बिग स्क्रीन पर ही काम करना चाहिए, ताकि लोगों को यह ना लगे कि मैं ओटीटी कर रहा हूं, थिएटर की फिल्में नहीं कर रहा. लेकिन वक्त बीतने के साथ मुझे अहसास हुआ कि ओटीटी, सिनेमा हर प्लैटफॉर्म की ऑडियंस है. ‘
सनी देओल ने आगे कहा, ‘ये फॉर्मेट इसलिए बने हैं क्योंकि कई फिल्में ऐसी होती हैं, जो थिएटर में शायद वो रिकवरी ना कर पाएं, तो इस चक्कर में इंसान बंध जाता है. जबकि, ऑडियंस वैसा कॉन्टेंट भी देखना चाहती है. इसलिए, मैं एक दो फिल्में ऐसी कर रहा हूं, जिसमें कहानी अच्छी होगी, मुझे अलग कैरक्टर करने को मिलेगा, लोग इंजॉय करेंगे जिससे ओटीटी पर भी मेरी एक ऑडियंस बने. मैं चाह रहा हूं कि चारों तरफ लोग मुझे देखें.’
धर्मेंद्र की हकीकत की वजह से बनी बॉर्डर?
सनी देओल ने अपनी सुपरहिट 1997 की फिल्म ‘बॉर्डर’ को याद करते हुए बताया, ‘असल में उस वक्त मेरा वॉर फिल्म करने का बहुत मन था. चूंकि, पापा (धर्मेंद्र) ने हकीकत की थी, तो मैं भी एक वॉर फिल्म करना चाहता था. तभी जेपी दत्ता ने बॉर्डर की कहानी सुनाई और उसी वक्त हमने तय कर लिया कि चलो, करते हैं. फिर, वो फिल्म इतनी स्पेशल बन गई. आज भी वह लोगों के दिलों में बैठी हुई है.’
सनी पाजी ने आगे कहा, ‘ मैं बहुत से फौजियों को मिलता हूं जो कहते हैं कि मैं आपकी बॉर्डर देखकर फौजी बना, तो अच्छा लगता है जब वे कहते हैं कि जब हमें कुछ जोशीला करना होता है, तो हम बॉर्डर देखते हैं. आपको देखकर हमें जोश आता है तो अच्छा लगता है कि चलो, कुछ अच्छा ही किया है.’
यह भी पढ़े: Jaat को सलमान खान ने किया सपोर्ट, तो सनी देओल बोले- एक तरह की फॉर्मेलिटी…
The post Jaat की अपार सफलता के बाद इतराये सनी देओल, बोले- चारों तरफ लोग मुझे देखें… appeared first on Naya Vichar.