Jaat: फिल्म जाट का इस समय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन है. फिल्म में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह ने मुख्य किरदार निभाया हैं. साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी की फिल्म में सनी जब स्क्रीन पर आए तो तालियों की गड़गड़ाहट से थिएटर गूंज उठा. गदर 2 के बाद जाट सनी की अगली फिल्म है. फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं और टिकट खिड़की पर मूवी को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. मूवी की सफलता पर दिग्गज एक्टर और सनी के पिता धर्मेंद्र ने खुशी व्यक्त किया है. उन्होंने सनी का डांस करते हुए वीडियो भी पोस्ट किया, लेकिन बाद में इस पोस्ट को उन्होंने डिलीट कर दिया.
धर्मेंद्र ने जाट की सफलता के लिए सनी देओल को बधाई दी
धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम पर सनी देओल का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह जाट के गाने पर डांस करते दिखे. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, सनी लव यू और जाट की पूरी टीम को. जाट एक अच्छी फिल्म है हमारे दर्शकों के लिए. शुक्रिया और अच्छे रिस्पांस के लिए फैंस को प्यार. लव यू ऑल. सनी मैं खुश हूं कि आप जाट के प्रमोशन के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और इसे एंजॉय भी कर रहे हो. हालांकि उन्होंने ये पोस्ट बाद में डिलीट कर दिया.

जाट का कलेक्शन जानें
सनी देओल की फिल्म जाट के दूसरे वीकेंड का कलेक्शन सामने आ चुका है. मूवी ने रविवार को 5.65 करोड़ रुपये की कमाई की और इसकी टोटल कलेक्शन 74.55 करोड़ रुपये हो गई है. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी. इसने इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों के ओपनिंग डे का कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ डाला है. फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज हुई केसरी चैप्टर 2 को भी कड़ा मुकाबला दे रही है., जिसमें आर माधवन, अक्षय कुमार और अनन्या पांडे मुख्य रोल में हैं.
यहां पढ़ें- Box Office Report: 21वें दिन ढलने लगा ‘सिकंदर’ का जलवा, बॉक्स ऑफिस पर हिली नींव, जानिए टोटल कलेक्शन
The post Jaat की सफलता पर धर्मेंद्र ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अच्छे रिस्पांस के लिए फैंस को प्यार, फिर डिलीट किया पोस्ट appeared first on Naya Vichar.