Jaat: सनी देओल स्टारर जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसमें रणदीप हुड्डा खतरनाक विलेन रणतुंगा की भूमिका में हैं. फिल्म में दमदार डायलॉग से लेकर जबरदस्त एक्शन भी है. फैंस मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब सलमान खान ने भी जाट की सफलता पर बात की है.
जाट की सफलता पर क्या बोले सलमान खान
सलमान खान ने सनी देओल की फिल्म जाट के लिए अपनी शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, “सिकंदर के बाद जाट भी आ रही है. मैं फिल्म के अच्छे प्रदर्शन की कामना करता हूं.” तेलुगु फिल्म निर्माता गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित, जाट में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसांद्रा जैसे कलाकार भी हैं. यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के टीजर को पुष्पा 2 के साथ दिखाया गया था.
जाट के ट्रेलर ने मचाया था हंगामा
जाट के ट्रेलर की बात करें तो इसमें ‘रणतुंगा की लंका’ से परिचित कराया गया है, एक ऐसी जगह, जहां रणदीप भगवान है और हर कोई उसके सामने खड़े होने से डरता है. एक खेत में कई शव दफन पाए जाते हैं और सैयामी खेर पुलिस अधिकारी बनकर मामले की तहकीकात करती है. जल्द ही सनी का मुख्य किरदार सबको बचाने के लिए आगे आता है. ट्रेलर के अंत में एक्टर कहता है, “ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा उत्तर देख चुका है. अब दक्षिण देखेगा.”
यह भी पढ़ें- L2: Empuraan Box Office Collection: मोहनलाल की मलयालम फिल्म रचेगी इतिहास, ओपनिंग डे पर करेगी धांसू कमाई
The post Jaat: सलमान खान ने सनी देओल की फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सिकंदर के बाद जाट तो… appeared first on Naya Vichar.