Jaat Box Office Collection Day 15: सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह की नई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर झुकने का नाम ही नहीं ले रही है. धीमी रफ्तार के बावजूद फिल्म ने बीते दिनों सनी देओल की दूसरी ब्लॉकबस्टर ‘गदर’ के रिकॉर्ड को तोड़कर एक बड़ा माइलस्टोन हासिल किया है. फिल्म का निर्देशन साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी की ओर से किया गया है. अबतक इस फिल्म ने 78.15 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस बीच अब 15वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. ऐसे में आइए जानते हैं डे 15 की कमाई.
जाट ने 15वें दिन कितनी कमाई की?
सनी देओल की इस फिल्म में उनके साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसांद्रा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे कलाकार भी शामिल हैं. 9.5 करोड़ से ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म ने Sacnilk की शुरूआती कमाई के मुताबिक, डे 15 को 0.06 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 79.49 करोड़ रुपए हो गया है.
जाट का अबतक का कलेक्शन
Jaat Box Office Collection Day 1- 9.5 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 2- 7 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 3- 9.75 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 4- 14 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 5- 7.50 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 6- 6 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 7- 4 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 8- 4 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 9- 4.25 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 10- 3.75 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 11- 5.65 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 12- 2 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 13- 1.88 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 14- 1.3 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 15- 0.06 करोड़ रुपये
जाट की टोटल कमाई- 79.49 करोड़ रुपये
यह भी पढ़े: Box Office Report: जाट, केसरी 2 या सिकंदर? छठे दिन की कमाई ने बता दिया असली बॉक्स ऑफिस किंग कौन है
The post Jaat Box Office Collection Day 15: सनी देओल की ‘जाट’ 15वें दिन हिट हुई या फ्लॉप? कमाई ने खोले पत्ते appeared first on Naya Vichar.