Jaat Box Office Collection Day 21: ‘जाट’ ने हिंदुस्तानीय बॉक्स ऑफिस के बाद वर्ल्डवाइड भी सनी देओल की दूसरी ब्लॉकबस्टर ‘गदर- एक प्रेम कथा’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसी के साथ दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली यह सनी देओल के करियर की दूसरी फिल्म है. जाट में सनी पाजी के साथ रणदीप हुड्डा और विनत कुमार सिंह मुख्य भूमिका में हैं. वहीं, इनके अलावा राम्या कृष्णन, प्रशांत बजाज, रेजिना कैसेंड्रा, जगपति बाबू जैसे कलाकार भी अहम किरदार में हैं. 10 अप्रैल को आए इस फिल्म को अब 21 दिन होने जा रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं 21वें दिन कैसा है जाट का हाल?
जाट के 21वें दिन की कमाई
सनी देओल की जाट ने इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन 9.5 करोड़ रुपए से ओपनिंग ली थी. वहीं, अब 21वें दिन तक इसके कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. शुरूआती कमाई की बात करें तो फिल्म ने अबतक महज 0.02 करोड़ का ही कलेक्शन किया है. इसे देखकर लग रहा है कि अजय देवगन की ‘रेड 2’ आने से पहले ही इसकी नैया डूब जाएगी.
जाट का डे वाइज कलेक्शन
Jaat Collection Day 1- 9.5 करोड़ रुपये
Jaat Collection Day 2- 7 करोड़ रुपये
Jaat Collection Day 3- 9.75 करोड़ रुपये
Jaat Collection Day 4- 14 करोड़ रुपये
Jaat Collection Day 5- 7.50 करोड़ रुपये
Jaat Collection Day 6- 6 करोड़ रुपये
Jaat Collection Day 7- 4 करोड़ रुपये
Jaat Collection Day 8- 4 करोड़ रुपये
Jaat Collection Day 9- 4.25 करोड़ रुपये
Jaat Collection Day 10- 3.75 करोड़ रुपये
Jaat Collection Day 11- 5.65 करोड़ रुपये
Jaat Collection Day 12- 2 करोड़ रुपये
Jaat Collection Day 13- 1.88 करोड़ रुपये
Jaat Collection Day 14- 1.3 करोड़ रुपये
Jaat Collection Day 15- 1.19 करोड़ रुपये
Jaat Collection Day 16- 0.85 करोड़ रुपये
Jaat Collection Day 17- 1.36 करोड़ रुपये
Jaat Collection Day 18- 2 करोड़ रुपये
Jaat Collection Day 19- 0.62 करोड़ रुपये
Jaat Collection Day 20- 0.68 करोड़ रुपये
Jaat Collection Day 21- 0.02 करोड़ रुपये
जाट की कुल कमाई- 85.63 करोड़ रुपये
यह भी पढ़े: Jaat बनी रिकॉर्ड तोड़ ब्लॉकबस्टर, दुनियाभर में तोड़ा ‘गदर’ का रिकॉर्ड
The post Jaat Box Office Collection Day 21: ‘जाट’ 21वें दिन हिट या फ्लॉप? सनी देओल की फिल्म की कमाई ने चौंकाया appeared first on Naya Vichar.