Jaat X Review: एक्शन सुपरस्टार सनी देओल की नई फिल्म ‘जाट’ आज 10 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के निर्देशन की कमान साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने संभाली है. फिल्म का क्रेज लंबे वक्त से दर्शकों के बीच बना हुआ था. अब फिल्म के रिलीज के बाद इसका हाइप और भी ज्यादा बढ़ता नजर आ रहा है. इसके साथ ही ओपनिंग डे पर फिल्म के शानदार कमाई के भी आसार नजर आ रहे हैं. इस बीच अगर आप भी आज ‘जाट’ देखने का प्लान कर रहे हैं तो आइए इससे पहले आपको बता देते हैं मूवी का एक्स रिव्यू.
पुब्लिक को कैसी लगी ‘जाट’?
जाट के एक्स रिव्यू सामने आ गए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स बढ़-चढ़कर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर लिखा, “मस्ट वॉच मूवी है, प्योर मास.” दूसरे यूजर ने लिखा, “फिल्म का पहला हाफ एक्शन और इमोशंस से भरा है, वहीं दूसरा हाफ रोमांच और बेहतरीन एक्शन से लबरेज है. यह हिंदुस्तानीय सिनेमा के सबसे शानदार एक्शन में से एक है.” एक अन्य फैन ने अपने वीडियो के साथ रिव्यू में कहा, “सर, ढाई किलों के हाथ ने फाड़ डाला. चक दे फट्टे.’ इसी तरह बाकी यूजर्स भी सनी पाजी की फिल्म के दीवाने हो गए हैं.
#Jaat Must watch movie ..Pure mass 💪#JaatReview #jaattrailer #jaatmovie #JAATonApril10th #Jaatcollection #Jaat #SunnyDeol #RandeepHooda #vinitkumarsingh #Gopichand #UrvashiRautela pic.twitter.com/DNVBco8nqW
— टिंगल कांटी (@Tingalkanti) April 10, 2025
#JaatReview Mark my word again. It’s a record breaker Mass movie. First half is full of action and emotions while 2nd half is full of thrill, one of great action ever present in Indian cinema and lot of emotions. #JAAT @megopichand @MythriOfficial @peoplemediafcy @iamsunnydeol
— RPT (@Rupestripathi88) April 8, 2025
#JaatReview #Jaat #JAAT #JaatReview #JAATonApril10th #SunnyDeol@iamsunnydeol sir 2.5 Kg ke hath ne phad dala Chak de fatte 💪🔥 @MythriOfficial @peoplemediafcy@megopichand what a masterpiece movie 🙏 ⭐⭐⭐⭐⭐
Watch the full Video on youtube 👇https://t.co/TrId2yPE0Y pic.twitter.com/aVOUezBBde— Ravi Chaudhary (@BURN4DESIRE1) April 10, 2025
जाट के बारे में…
‘जाट’ को मैत्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा और सायमी खेर जैसे स्टार्स अहम किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म में रणदीप हुड्डा एक खतरनाक विलेन राणातुंगा के किरदार में हैं. मालूम हो कि यह पहली बार है जब सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्क्रीन पर आमने-सामने हैं.
जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल की ‘जाट’ पहले दिन 10 से 13 करोड़ रुपए कमा सकती है. वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी पाजी आखिरी बार ‘गदर 2’ में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. अब जल्द ही एक्टर राजकुमार संतोषी की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘लाहौर 1947’ में दिखाई देंगे. इसका निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले होगा. इसके अलावा, वह अनुराग सिंह की निर्देशित ‘बॉर्डर 2’ में अपनी भी काम करेंगे.
यह भी पढ़े: Jaat में सनी देओल संग काम करने पर रणदीप हुड्डा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वह ढाई किलो का हाथ सिर्फ…
The post Jaat X Review: ‘ढाई किलो के हाथ ने फाड़ डाला’, सनी देओल की मास एंटरटेनर ने किया कमाल, फर्स्ट शो देख गदगद हुई पब्लिक appeared first on Naya Vichar.