Jammu Kashmir Encounter : जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें दो आतंकवादी मारे गए. यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के एक दिन बाद हुई. सेना ने मुठभेड़ की पुष्टि की और इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. हिंदुस्तानीय सेना ने कहा कि बुधवार को मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब लगभग दो-तीन आतंकवादी बारामूला के उरी नाला में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.
उरी नाला में घुसपैठ की कोशिश नाकाम
बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. सेना ने कहा कि उत्तरी कश्मीर जिले के उरी नाला में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई. चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘23 अप्रैल 2025 को बारामूला में उरी नाले के सरजीवन के रास्ते दो-तीन ‘यूआई’ आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की.’’
यह भी पढ़ें : Pahalgam Attack Video: पहलगाम आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ, मृतकों में दो विदेशी भी शामिल, देखें पूरी सूची
सेना का अभियान जारी, भारी गोलीबारी में दो ढेर
सेना ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर तैनात सतर्क सैनिकों ने घुसपैठियों को चेतावनी दी और उन्हें रोका जिसके परिणामस्वरूप गोलीबारी हुई. अधिकारियों ने बताया, ‘‘उरी सेक्टर में जारी घुसपैठ रोधी अभियान में दो आतंकवादी मारे गए हैं.” अभियान जारी है और भारी गोलीबारी हो रही है. घुसपैठ की यह कोशिश मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के 24 घंटे से भी कम समय में की गई है. पहलगाम में आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए हैं जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे.
The post Jammu Kashmir Encounter : उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर appeared first on Naya Vichar.