जमशेदपुर. झारखंड प्रशासन के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन, कला, संस्कृति, स्पोर्ट्सकूद एवं युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में बिष्टुपुर में 21 दिवसीय नाट्य कार्यशाला लगायी गयी है. इसका आयोजन नाट्य संस्था पथ के सहयोग से किया जा रहा है. दूसरे दिन मंगलवार को फुल बॉडी एक्सरसाइज से इसकी शुरुआत हुई. प्रतिभागियों को शरीर की लय, संतुलन और नियंत्रण का अभ्यास कराया गया. इसके बाद वॉयस मॉड्यूलेशन, थ्रोइंग, ब्रीदिंग कंट्रोल, स्पीच क्लैरिटी और माइम एक्ट जैसी गतिविधियां हुईं. इसके जरिये प्रदर्शन कौशल को बेहतर करने पर फोकस किया गया. मुख्य प्रशिक्षक मोहम्मद निजाम ने प्रतिभागियों को अभिनय की बारीकी, मंच अनुशासन, शरीर की भाषा और अभिव्यक्ति की ताकत के बारे में बताया. उन्होंने थियेटर को आत्मा की आवाज बताया. कहा कि कलाकार का शरीर और आवाज उसका सबसे बड़ा औजार होता है. आगामी दिनों में कार्यशाला में चरित्र निर्माण, संवाद लेखन, दृश्य प्रस्तुति, एक्टिंग थ्रू इमोशंस, नाट्य प्रस्तुति की तैयारी, फाइनल प्रोडक्शन आदि सत्र आयोजित किये जायेंगे. कार्यशाला में दूसरे दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आये कई नये युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से कई पहली बार अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post jamshedpur : अभिनय की बारीकी व मंच के अनुशासन के सीखे गुर appeared first on Naya Vichar.