Jamshedpur news.
हिंदुस्तानीय डाक विभाग ने सूचना और ज्ञान के प्रसार को बढ़ावा देने की दिशा में ज्ञान पोस्ट सेवा शुरू की है. यह सेवा पुस्तक या पुस्तकों वाला पैकेट प्रेषित करने के लिए शुरू की है. जमशेदपुर के सभी डाकघरों से यह सेवा लोग ले सकते हैं. बिष्टुपुर प्रधान डाकघर में वरिष्ठ डाक अधीक्षक परमानंद कुमार व वरीय डालपाल सुधीर कुमार ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इसके बारे में जानकारी दी. परमानंद कुमार ने बताया कि हिंदुस्तानीय डाक विभाग ने ज्ञान पोस्ट नामक एक नया मेल उत्पाद पेश किया है. इसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान आधारित सामग्रियों के निर्बाध संचरण की सुविधा प्रदान करना है और इसे एक मई से शुरू किया गया है. ज्ञान पोस्ट उत्पाद एक विश्वसनीय और कुशल सेवा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक सामग्रियों के साथ पुस्तकों और साहित्य को रियायती दरों पर भेजने के लिए उपयुक्त है. यह सुविधा हिंदुस्तानवर्ष के सभी डाकघरों में उपलब्ध होगा. इसे एक ऑनलाइन ट्रैकिंग सेवा का उपयोग करके अपने आइटम को ट्रैक और ट्रेस किया जा सकता है, पता विशिष्ठ सुविधा, पोस्टिंग का प्रमाण प्रेषक को दिया जायेगा, प्रेषक के अनुरोध पर वितरण प्रमाण पत्र प्राप्तकर्ता के हस्ताक्षर सहित उपलब्ध कराया जायेगा. इस श्रेणी के तहत बुक किये गये पैकेट सतह मोड के माध्यम से प्रषित किये जायेंगे. ज्ञान पोस्ट के तहत पैकेट बुक करने के लिए न्यूनतम वजन 300 ग्राम होगा और इस उत्पाद के अंतर्गत जिस पैकेट को बुक किया जा सकता है, उसका अधिकतम वजन 5 किलोग्राम होगा, जिसमें रजिस्ट्रेशन, बीमा इत्यादि की भी सुविधा वांछित शुल्क के साथ उपलब्ध होगी. यह उत्पाद सभी विभागीय डाकघर के काउंटर पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है.डाक शुल्क की दरवजन — प्रस्तावित डाक दर300 ग्राम तक — 20 रुपये301 से 500 ग्राम के बीच — 25 रुपये
501 से 1000 ग्राम के बीच — 35 रुपये1001 से 2000 ग्राम के बीच — 50 रुपये
2001 से 3000 ग्राम के बीच — 65 रुपये3001 से 4000 ग्राम के बीच — 80 रुपये
4001 से 5000 ग्राम के बीच — 100 रुपये
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jamshedpur news. अब पुस्तक या पुस्तकों वाला पैकेट भेजना होगा आसान, जमशेदपुर में भी शुरु हुआ ज्ञान पोस्ट सेवा appeared first on Naya Vichar.