Jamshedpur news.
आदिवासी जन परिषद पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल आदिवासियों की जमीन से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर शनिवार को एसडीओ से मिला और एक मांग पत्र सौंपा. सौंपे गये मांग पत्र में आदिवासियों के जमीन से संबंधित कई विसंगतियों को जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है. इसमें कहा गया है कि सीएनटी एक्ट के रहते हुए आदिवासी की जमीन का हस्तांतरण गैर आदिवासी को किया जा रहा है. न्यायालय द्वारा दाखिल दिहानी के आदेश के बावजूद आदिवासी परिवार को उनके जमीन पर दखल नहीं दिया जा रहा है. सारे नियम व प्रावधान को ताक में रखा जा रहा है. यह जानकारी आदिवासी जन परिषद के महेंद्र अलडा ने बताया कि खतियान में भी छेड़छाड़ करने का मामला मिला है. एसडीओ से को मांग पत्र सौंपकर विसंगतियों को दूर करने की मांग की गयी है. प्रतिनिधिमंडल में राजू बेसरा, भीम मार्डी , जगदीश सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह, आशीष मुंडा, विष्णु मुंडा, रवि भूमिज, सुधीर गोडसोरा, विनय सरदार, सन्नी, नरेश समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jamshedpur news. आदिवासी जन परिषद ने गैर आदिवासियों को जमीन हस्तांतरण पर रोक लगाने की मांग की appeared first on Naya Vichar.