Jamshedpur News :
एमजीएम अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों की भीड़ को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन के द्वारा पास सिस्टम लागू किया गया है. सही से उसकी जांच नहीं होने के कारण अभी भी मरीजों के पास उनके परिजनों की भीड़ लग रही है. जिससे मरीजों के साथ डॉक्टरों व कर्मचारियों को भी काफी परेशानी होती है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ जुझार मांझी ने बताया कि अस्पताल के वार्ड में हो रही भीड़ को रोकने के लिए पास सिस्टम लागू किया गया है. इसकी जांच के लिए होमगार्ड जवानों को कहा गया है. जल्द ही पास की जांच शुरू की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jamshedpur News : एमजीएम में पास सिस्टम नहीं हुआ लागू, वार्ड में अभी भी लग रही भीड़ appeared first on Naya Vichar.