Jamshedpur news.
आंधी-तूफान की विशेष परिस्थिति छोड़कर गर्मी में कोल्हान में 6.80 लाख घरों व प्रतिष्ठानों में बिना लोड शेडिंग कर निर्बाध बिजली आपूर्ति की जायेगी. इस साल कोल्हान में 700 मेगावाट बिजली डिमांड होने पर सुगमता से बिजली की आपूर्ति हो सकेगी. अब तक कोल्हान में 450-550, अधिकतम 600 मेगावाट की डिमांड-आपूर्ति के स्लैब पहुंच पाता था. उक्त स्तर पर बिजली की स्थिति पहुंचने पर झारखंड बिजली वितरण निगम सेंट्रल पुल के सहयोग से पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां व पश्चिम सिंहभूम से बिजली आपूर्ति की थी. इस कारण गत वर्षों के अनुभव के आधार पर 700 मेगावाट बिजली डिमांड व आपूर्ति की तैयारी की गयी है. यह जानकारी जमशेदपुर एरिया बोर्ड जीएम अजित कुमार ने ‘नया विचार’ को दी.
शहर में दो पावर सब स्टेशन को दुरुस्त किया गया
जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक ने बताया कि गर्मी को लेकर छोटागोविंदपुर व बिरसानगर पावर सब स्टेशन में अतिरिक्त 10-10 एमवीए क्षमता का पावर ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है.
जमशेदपुर समेत कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडलों में हुआ मरम्मत कार्य
बिजली जीएम श्री कुमार ने बताया कि गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर समेत कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडलों (जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर व चाईबासा) में बिजली विभाग ने मेंटेनेंस कार्य किया है. इसके अलावा विद्युत बोझ वाले फीडरों को चिह्नित कर उसे अलग करने व छोटा करने का काम किया गया है.
डिमांड बढ़ने पर एरिया व मुख्यालय स्तर पर मॉनिटरिंग की जायेगी
गर्मी में बिजली डिमांड अचानक बढ़ने पर डिमांड व आपूर्ति की मॉनिटरिंग एरिया बोर्ड के अलावा राज्य मुख्यालय स्तर पर की जायेगी. उन्होंने बताया कि गर्मी मौसम में बिजली आपूर्ति में कहीं बाधा नहीं हो, इसे लेकर सभी सातों विद्युत कार्यपालक अभियंता (इइ) को निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jamshedpur news. गर्मी में 6.80 लाख घरों में निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी appeared first on Naya Vichar.