Jamshedpur news.
टाटानगर रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट प्लान को अमलीजामा पहनाने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं. इसके तहत सभी अतिक्रमण और निर्माण कार्य को हटाया जायेगा. कई और जगहों से अतिक्रमण हटाने की तैयारी की गयी है. अभी पहले चरण में कई अतिक्रमण हटाये गये हैं. पहले छोटे अतिक्रमण हटाने के बाद बड़े अतिक्रमण पर रेलवे हाथ लगायेगी. इसके तहत बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी, रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी, इंजीनियरिंग कॉलोनी, स्टेशन टीओपी के आसपास, बागबेड़ा गुदड़ी बाजार, जुगसलाई स्टेशन रोड व लोको कॉलोनी में 100 से ज्यादा रेलवे क्वार्टर के अलावा ग्वाला बस्ती, संजय नगर ओर गोलपहाड़ी रोड से अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसके लिए नोटिस दी जा चुकी है. गुदड़ी बाजार को तोड़ने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी. लगभग 40 से 50 दुकान ओर गोदामों को तोड़ा जायेगा. इसके अलावा कई घर भी उसके आसपास के जद में आने वाले हैं. अतिक्रमण को हटाने को लेकर रेलवे का पूरा प्लान तैयार है.
स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस को जानकारी दे दी गयी है. यहां तक की अतिक्रमण हटाने और रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण को लेकर रेलवे की ओर से अधिकारिक तौर पर सांसद के साथ भी बातचीत की गयी है और इसमें सहयोग की अपील की गयी है, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करते हुए अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन को बनाया जा सके. नये टाटानगर रेलवे स्टेशन का मॉडल तैयार हो चुका है. करीब 400 करोड़ रुपये इस पर खर्च होना है, जिसका टेंडर फाइनल हो चुका है. जमीन को चिह्नित कर खाली कराने के बाद शिफ्टिंग शुरू होगी और फिर रेलवे स्टेशन को बनाने का काम शुरू हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jamshedpur news. गुदड़ी बाजार को तोड़ने की भी प्रक्रिया जल्द शुरू करेगी रेलवे appeared first on Naya Vichar.