Jamshedpur News :
घाटशिला उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सभी लाइसेंसी शस्त्रधारकों को अंतिम चेतावनी जारी की है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि जिन लोगों ने अब तक अपना लाइसेंसी हथियार संबंधित थाने में जमा नहीं कराया है, वे 28 अक्टूबर तक हर हाल में जमा कर दें. निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार 8 अक्टूबर को जारी नोटिस में 15 अक्टूबर तक हथियार जमा करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन कई लोगों ने अब तक पालन नहीं किया है. ऐसे में एक बार फिर मौका दिया गया है.
अब भी अगर अनुज्ञप्तिधारी तय तिथि तक हथियार नहीं जमा कराते हैं, तो उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद्द किया जा सकता है. प्रशासन ने साफ कहा है कि इस बार ढील नहीं दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jamshedpur News : घाटशिला उपचुनाव : लाइसेंसी शस्त्र को लेकर अल्टीमेटम, 28 तक थाना में करायें जमा, नहीं तो कार्रवाई appeared first on Naya Vichar.