Jamshedpur news.
परसुडीह क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर मंगलवार को जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक ने पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार से मिल कर पांच सूत्री मांग पत्र दिया. इसमें उन्होंने बागबेड़ा जलापूर्ति योजना को जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग की. उन्होंने बताया कि परसुडीह तिरिलटोला बस्ती में पाइपलाइन कनेक्शन अब तक नहीं किया गया है. परसुडीह क्षेत्र में फ्लैट में पाइपलाइन कनेक्शन देने की मांग भी उन्होंने किया. इसके अलावा उन्होंने बताया कि परसुडीह में कई जगह पाइपलाइन लीकेज है. इस कारण सड़क पर लगातार पानी बहाव होता है. इसमें सुधार की जरूरत है. सभी मांग सुनने के बाद कार्यपालक अभियंता ने जिप सदस्य पूर्णिमा मल्लिक को जल्द से जल्द सभी कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया. जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक ने कहा कि अगर गर्मी के पूर्व सभी मांग को पूरा नहीं किया गया, तो वह क्षेत्र की जनता के साथ आंदोलन करेंगी. इस मौके पर मानिक मल्लिक, संजय सिंह, गोपाल मुखर्जी, मोनू तिवारी, गौरव घोष, राकेश दास, विक्की सोनकर, बिल्टू प्रशासन, आलोक डे समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jamshedpur news. परसुडीह क्षेत्र की पेयजल समस्या का निदान जल्द करे विभाग : पूर्णिमा मल्लिक appeared first on Naya Vichar.