Jamshedpur news.
संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पोटका शिव मंदिर प्रांगण में पोटका प्रखंड कांग्रेस कमेटी का बैठक प्रखंड अध्यक्ष सौरभ चटर्जी की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नियुक्त पोटका प्रखंड पर्यवेक्षक एवं पूर्व प्रदेश सचिव विजय यादव उपस्थित हुए.अपनी बातों को रखते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि पोटका प्रखंड कांग्रेस कमेटी एवं पोटका प्रखंड के अंतर्गत आने वाले चारों मंडल में मंडल कमेटी, ग्राम पंचायत कमेटी एवं नगर पंचायत कमेटी का गठन झारखंड प्रदेश द्वारा निर्देशित प्रारूप के अनुसार जल्द से जल्द बनाकर जिला कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजी जाये. साथ ही साथ पोटका प्रखंड में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करते हुए ब्लॉक स्तर पर संविधान बचाओ रैली आयोजन करने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में जिला अध्यक्ष सुबोध सिंह सरदार, जिला सचिव जयराम हांसदा, उदयनाथ मुर्मू, सनातन मुंडा, ल्हासा मुर्म, संजय पात्र, आनंद पाल, मधुसूदन कैवर्त, दिलीप ढोल, गुरुचरण सिट, प्रेम मुखी, शंकर दत्त, देवानंद साहू, लालटु दास, राजेश चित्रकार, सीताराम सोरेन, भरत गोप, तामाल मंडल, आदी उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jamshedpur news. पोटका प्रखंड कांग्रेस ने की बैठक, संगठन सृजन पर चर्चा appeared first on Naya Vichar.