Jamshedpur news.
बिष्टुपुर पीएनएम मॉल के पास वाहन पार्किंग को लेकर पार्किंग कर्मचारी व वाहन मालिक के बीच गुरुवार को विवाद हो गया. विवाद गहराने पर पार्किंग कर्मचारियों ने मारपीट में बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर छह निवासी मुकेश झा घायल हो गये. मुकेश झा ने इसकी लिखित शिकायत बिष्टुपुर थाना में की है. शिकायत मिलने पर बिष्टुपुर थाना की पुलिस दो पार्किंग कर्मचारी को पकड़ कर थाना ले गयी. घायल मुकेश झा के अनुसार वह बाइक से साथी सुमित तिवारी के साथ पीएनएम मॉल गये थे. सड़क किनारे बाइक खड़ी करने पर कुछ युवक पहुंचे. उन्होंने पार्किंग शुल्क मांगा, जबकि उनके पास ना ही बैच था और न ही कोई आइडी कार्ड था. मैंने वापस लौटकर पार्किंग शुल्क देने की बात कही, तो युवक गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर युवकों ने फाइबर और डंडा से हमला कर दिया. इस दौरान बीच बचाव करने पर साथी सुमित तिवारी भी घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jamshedpur news. बिष्टुपुर : पार्किंग शुल्क को लेकर विवाद होने पर युवकों ने बाइक मालिक व साथी को पीटा appeared first on Naya Vichar.