Jamshedpur news.
विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन निदेशक के निर्देशानुसार एवं उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के आदेश के आलोक में जिला स्पोर्ट्स कार्यालय द्वारा सप्ताह व्यापी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गयीं.25 सितंबर को बच्चों के लिए ट्रैकिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस यूनिट एवं मास कम्यूनिकेशन विभाग के कुल 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया. ट्रैकिंग प्रतियोगिता में तनवीर खान प्रथम और निशा द्वितीय स्थान पर रहे. मो सरफराज को ट्रैकिंग नियमों में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया. 26 सितंबर को करीम सिटी कॉलेज में चित्रांकन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. चित्रांकन प्रतियोगिता में श्रुति मंडल, रोशनी रानी शाह एवं पूजा गोराई ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. भाषण प्रतियोगिता में आयुष अस्थाना ने प्रथम एवं नंदनी दत्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 27 सितंबर को घाटशिला स्थित बुरुडीह डैम में साफ-सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें बुरुडीह डैम समिति एवं पर्यटन विशेषज्ञ मनीष जोंको शामिल हुए. इस अवसर पर पर्यटन दिवस पर पर्यटन स्थलों को अपने घर की तरह साफ-सुथरा और स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया. कार्यक्रमों के समापन के उपरांत उपायुक्त द्वारा विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जिला स्पोर्ट्स पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की, जिला पर्यटन विशेषज्ञ मनीष जोंको सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jamshedpur news. विश्व पर्यटन दिवस : जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त के हाथों विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं मिला प्रशस्ति पत्र appeared first on Naya Vichar.