Jamshedpur news.
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने स्वीकृत मानचित्र के अनुरूप पार्किंग नहीं बनाने वाले भवन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. साकची एसएनपी एरिया के एक दर्जन भवन मालिकों को नोटिस जारी की गयी है. नोटिस में 15 दिन के अंदर पार्किंग की समुचित व्यवस्था बहाल करने, अन्यथा झारखंड नगरपालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है. साकची एसएनपी एरिया में कई भवनों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. इससे यहां आने वाले लोग वाहनों की पार्किंग सड़क व फुटपाथ पर करते हैं. इससे शहर की चौड़ी सड़कें भी संकरी हो गयी है.
आवासीय, व्यावसायिक भवनों में पार्किंग की व्यवस्था जरूरी
शहर में आवासीय और व्यावसायिक भवनों में पार्किंग की व्यवस्था जरूरी है, लेकिन नियमों की अनदेखी कर व्यावसायिक भवन, शॉपिंग मॉल में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. पूर्व में भी ऐसे भवनों के खिलाफ जमशेदपुर अक्षेस ने नोटिस जारी की थी. कई भवनों को सील तक किया गया. भवन मालिक की ओर से लिखित पार्किंग की व्यवस्था किये जाने का आश्वासन दिये जाने पर सील खोल दिया गया, लेकिन पार्किंग की व्यवस्था अब तक बहाल नहीं हो सकी. वर्तमान में भी पार्किंग की जगह उसका व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है. साकची में ऐसे तमाम आवासीय व व्यावसायिक भवनों को चिह्नित किया जा रहा, जहां स्वीकृत मानचित्र के अनुरूप पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गयी या फिर पार्किंग की व्यवस्था की गयी, तो उसका व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है.
पार्किंग की व्यवस्था नहीं, जहां-तहां खड़े वाहनों से लगता है जामशहर में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से आये दिन जाम लगता है. इससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साकची, बिष्टुपुर, जुगसलाई सहित शहर के तमाम बाजारों में पार्किंग न होने से ग्राहक व दुकानदार अपने दोपहिया व चारपहिया वाहनों को दुकानों के सामने खड़ा करते हैं. इससे जाम लगता है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jamshedpur news. साकची एसएनपी एरिया के एक दर्जन भवन मालिकों को नोटिस appeared first on Naya Vichar.