बागगबेड़ा के छठ घाटों पर गंदगी का अंबार, आज चलेगा सफाई अभियान
Jamshedpur News :
छठ पर्व को देखते हुए जिप सदस्य डॉक्टर कविता परमार ने मुखिया जमुना हंसदा के साथ मंगलवार की सुबह बागबेड़ा बड़ौदा घाट के साथ-साथ रिवर व्यू छठ घाट का जायजा लिया. छठ घाट निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि बड़ौदा घाट जाने वाली सीढ़ियों के साथ-साथ घाट पर भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है. वहीं रिवर व्यू छठ घाट में पानी बहुत कम दिखा. संबंधित जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित प्रकाश को दी. साथ ही डैम से पानी छुड़वाने का आग्रह डीडीसी अनिकेत सचान से की. सुबह निरीक्षण के बाद दोपहर बाद जिप सदस्य डॉ कविता परमार खुद सफाई करने पहुंची. उनके साथ मुखिया जमुना हांसदा, पंचायत समिति सदस्य राजू सिंह और युवाओं की टीम थी. सभी लोगों ने मिलकर सीढ़ियों की सफाई की. कहा कि बुधवार को भी वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया जायेगा.बागबेड़ा के बड़ौदा घाट पर चैती छठ के साथ-साथ ज्वारा पूजन का विसर्जन, श्रीरामनवमी झंडा का विसर्जन किया जाता है, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. डॉ परमार ने बागबेड़ा क्षेत्र के लोगों से घाट को साफ-सुथरा रखने की अपील की है. सफाई कार्य में अमन तिवारी, आशीष श्रीवास्तव, दिव्यांशु, राजा चौधरी धनेश कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jamshedpur News : सुबह घाटों का किया निरीक्षण, शाम को खुद सफाई करने पहुंची जिप सदस्य कविता appeared first on Naya Vichar.