नया विचार पटना – आज जन सुराज पार्टी का प्रतिनिधिमंडल, पार्टी अध्यक्ष मनोज हिंदुस्तानी के नेतृत्व में राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा। राज्यपाल से मुलाकात के बाद मनोज हिंदुस्तानी ने मीडिया से बातचीत की और बताया कि हमने छात्रों के आंदोलन से संबंधित सारी बातों से अवगत कराया उन्होंने हमारी बातों को ध्यान से सुना और हमारे ज्ञापन को शुरू से अंत तक अच्छे से पढ़ा। राज्यपाल ने हमसे सबसे पहला सवाल किया कि प्रशांत जी की तबियत कैसी है। हमने उन्हें बताया कि वह ICU में थे और अभी उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। लेकिन अभी भी उनका अनशन जारी है। यह सुनने के बाद महामहिम राज्यपाल जी ने अपील की, प्रशांत किशोर अपना अनशन तोड़ दें। उन्होंने आगे कहा जहां तक हमारी और छात्रों की मांगों का सवाल था, राज्यपाल जी ने कहा कि ये मांगे जायज़ लगती हैं और छात्रों के शिष्टमंडल को मुख्यमंत्री से मिलवाया जा सकता है। लेकिन उन्होंने प्रशांत किशोर के स्वास्थ को मद्देनजर रखते हुए उन्हें अनशन तोड़ने की अपील की।
प्रतिनिधिमंडल में पार्टी अध्यक्ष मनोज हिंदुस्तानी, किशोर कुमार, सरवर अली, सीताराम यादव, ललन यादव, एन.पी मंडल, अरविंद सिंह शामिल थें।