नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के सरायरंजन बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में रविवार को जनसुराज की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिला संयोजक शिवपूजन ठाकुर ने बताया कि जनसुरज पार्टी के द्वारा हिंदुस्तान रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वीं जयंती आगामी 24 जनवरी 2025 को मिलर हाई स्कूल मैदान, पटना में मनाई जाएगी। जयंती समारोह में कर्पूरी की धरती समस्तीपुर से भारी भीड़ की अपेक्षा प्रशांत किशोर रखते हैं। इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी जयंती समारोह में भारी संख्या में पटना चलने का निर्णय लिया है। साथ ही जनसुराज को घर-घर तक पहुंचाने की वचनबद्धता को दोहराया है। पटना चलने की तैयारी को लेकर जिला कार्यालय में 21 जनवरी को पार्टी की एक बैठक भी आयोजित है। बैठक में पटना चलने को लेकर प्रखंड तैयारी समिति का गठन किया गया। इसमें राकेश साह को संयोजक बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता जनसुराज के प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार झा ने की। सभा को जिला किसान अध्यक्ष साकेत प्रसाद सिंह,प्रखंड कमेटी सदस्य अमरकांत झा, संगठन महासचिव राजू शर्मा, प्रखंड उपाध्यक्ष रंजीत कुमार साह,कामिनी कुमारी,सुरेश कुमार सिंह, मुखिया जगदीश महतो, डॉ. धनिक लाल सिंह, सरवर अंसारी आदि ने संबोधित किया। मौके पर दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।