Jaya Kishori | Relationship Tips: जानी-मानी मोटिवेशनल स्पीकर और भजन गायिका जया किशोरी न सिर्फ अध्यात्मिक बातें करती हैं, बल्कि आज के युवाओं को रिश्तों की अहमियत भी समझाती हैं. हाल ही में उन्होंने एक रिलेशनशिप टिप शेयर की, जिसमें उन्होंने कहा कि “फेक बनकर रहना भी चीटिंग होती है”. जया किशोरी की ये बात सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और लोग इसे अपने रिश्तों से जोड़कर देख रहे हैं.
Jaya Kishori | Relationship Tips: जया किशोरी ने क्यों कहा फेक बनना चीटिंग है?

Jaya Kishori का मानना है कि किसी रिश्ते में सच्चाई और इमोशन्स का होना बेहद जरूरी है. अगर कोई इंसान अपने पार्टनर के सामने फेक बनकर रहता है, तो वह न सिर्फ सामने वाले को धोखा देता है, बल्कि खुद को भी धोखा दे रहा होता है. उन्होंने कहा कि “Real emotion दिखाना जरूरी है, क्योंकि fake बनने से रिश्ते खोखले हो जाते हैं.”
Fake Behavior is Cheating in Love: अपने आप से सच्चे रहें

जया किशोरी ने इस बात पर भी जोर दिया कि इंसान को सबसे पहले खुद से सच्चा होना चाहिए. अगर आप अपने दिल की बातें छिपाकर सिर्फ दिखावे के लिए किसी रिश्ते में बने रहते हैं, तो वह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सकता. फेक बनकर जीना एक बोझ की तरह होता है जो धीरे-धीरे इंसान को भीतर से तोड़ देता है.
रिश्ते तभी टिकते हैं जब वे सच्चाई और समझदारी से निभाए जाएं. जया किशोरी की ये सलाह हर उस इंसान के लिए है जो अपने रिश्ते को लेकर गंभीर है और उसमें सच्चाई बनाए रखना चाहता है.
Also Read: Chanakya Niti: व्यक्ति को जान से भी प्यारी होती हैं ये 3 चीजें
Also Read: Jaya Kishori | Relationship Tips: लाइफ पार्टनर बनाने से पहले अपने आप से पूछे ये सवाल
Also Read: Chanakya Niti | Chanakya Family Tip: घर की बर्बादी की निशानी है ये एक लक्षण
The post Jaya Kishori | Relationship Tips: रिश्ते में Fake बनकर रहना भी है धोखा – जया किशोरी appeared first on Naya Vichar.