नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के मुसरीघरारी में रविवार को जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अताउर रहमान ने कहा कि 13 जनवरी को प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समस्तीपुर पहुंच रहे हैं।यह हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है। मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों एवं न्याय के साथ विकास किया है। मुख्यमंत्री को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के लोगों के द्वारा सम्मानित करने पर विचार विमर्श किया गया। वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि आजादी से लेकर आजतक अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के लोगों के पिछड़ेपन किसी ने दूर करने की कोशिश नहीं की। जब से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने तब से आज तक आर्थिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में विशेष काम किया है। हम मुसलमानों के लिए दर्जनों कल्याणकारी योजनाएं चलाई। जिसे भुलाया नहीं जा सकता । इसके लिए हम सभी इन समुदायों के लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हर हमेशा रहेंगे। बैठक का संचालन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष इजहार असरफ ने किया। बैठक को मो.सरफराज, मो.असरार दानिश,कारी शाकिब,मो.फारूक , अब्दुल सलाम आजाद,मो.जावेद, मो.रमजानी,मो.सद्दाम,मो.सरवर,मो.अब्दुल सलाम आदि ने संबोधित किया। मौके पर दर्जनों अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता मौजूद थे।