JDU Candidates Second List| Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. कल शुक्रवार को फर्स्ट फेज चुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि है. सभी सियासी दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा तेज कर दी है. इसी क्रम में जदयू ने भी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. जिसमें 44 उम्मीदवारों के नाम हैं. बुधवार को जदयू ने पहली लिस्ट जारी की थी. जिसमें 57 कैंडिडेट्स के नाम थे. इस चुनाव में JDU 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 2020 के चुनाव में 115 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. जिसमें से 43 सीटों पर जीत मिली थी.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: जदयू ने जारी की दूसरी लिस्ट.#Bihar #BiharElection #biharvidhansabhaelection2025 #prabhatkhabar #jduSecoundList #BreakingNews @Jduonline @NitishKumar pic.twitter.com/wdFrrqQTt0
— Naya Vichar (@prabhatkhabar) October 16, 2025
The post JDU Candidates Second List: जदयू की दूसरी लिस्ट जारी, 44 कैंडिडेट्स के नाम की घोषणा appeared first on Naya Vichar.