JEE Main Exam 2026: इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन का सपना देख रहे छात्रों के लिए बड़ी समाचार आई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main Exam 2026 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. देशभर के लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और अब NTA ने स्पष्ट कर दिया है कि सेशन 1 की परीक्षा जनवरी 2026 के तीसरे हफ्ते में आयोजित की जाएगी.
JEE Main Exam 2026: देखें पूरा शेड्यूल
NTA के अनुसार, JEE Main Session 1 की परीक्षा 21 जनवरी 2026 से 30 जनवरी 2026 के बीच कराई जाएगी. वहीं, सेशन 2 परीक्षा 1 अप्रैल से 10 अप्रैल 2026 तक आयोजित होगी. इस बार भी परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी ताकि छात्रों को अपने स्कोर सुधारने का अवसर मिले. जेईई मेन्स परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन कंप्यूटर-बेस्ड मोड (CBT) में किया जाएगा.
JEE Main Exam Details: कैसे होगी परीक्षा?
JEE Main परीक्षा पास करने के बाद छात्रों को देश के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों जैसे NITs, IIITs और अन्य प्रशासनी तकनीकी संस्थानों में एडमिशन मिलता है. जो उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) के लिए योग्य ठहरते हैं, वे आगे चलकर IITs में दाखिला ले सकते हैं. इसलिए यह परीक्षा देश के सबसे अहम इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट में से एक मानी जाती है.

जेईई मेन्स परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से सवाल पूछे जाते हैं. प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न होते हैं और परीक्षा कुल 300 अंकों की होती है. उम्मीदवारों को समय से पहले सिलेबस पूरा कर मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस पेपर्स हल करने की सलाह दी जाती है. इससे परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन और सटीकता दोनों में सुधार होता है.
यह भी पढ़ें: BTech स्टूडेंट को Microsoft में इंटर्नशिप, कंप्यूटर साइंस नहीं इस ब्रांच का जलवा
JEE Main 2026 परीक्षा कब होगी?
जेईई मेन्स 2026 परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी. पहला सेशन 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक और दूसरा सेशन 1 अप्रैल से 10 अप्रैल 2026 तक होगा. उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी सेशन या दोनों सेशनों में शामिल हो सकते हैं.
JEE Main 2026 के लिए आवेदन कब शुरू होंगे?
NTA जल्द ही जेईई मेन्स 2026 के आवेदन फॉर्म जारी करेगा. संभावना है कि आवेदन प्रक्रिया नवंबर 2025 के आखिरी हफ्ते में शुरू हो जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर फॉर्म भरें.
JEE Main परीक्षा में कौन-कौन से विषय होते हैं?
जेईई मेन्स परीक्षा में तीन मुख्य विषय होते हैं- फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स. हर विषय से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा कुल 300 अंकों की होती है. यह परीक्षा कंप्यूटर-बेस्ड मोड (CBT) में आयोजित की जाती है.
JEE Main के जरिए किन कॉलेजों में एडमिशन मिलता है?
JEE Main परीक्षा के स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को NITs, IIITs और अन्य प्रशासनी तकनीकी संस्थानों में प्रवेश मिलता है. जो छात्र जेईई एडवांस्ड क्वालिफाई करते हैं, उन्हें देश के IITs में दाखिला लेने का मौका मिलता है.
The post JEE Main Exam 2026: जनवरी में होगी जेईई मेन्स सेशन 1 परीक्षा, देखें पूरा शेड्यूल appeared first on Naya Vichar.