जहानाबाद नगर.
जिले के मध्य विद्यालय घोसी के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार को निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र रतनी फरीदपुर में बनाया गया है. त्रिस्तरीय जांच समिति द्वारा उपलब्ध जांच प्रतिवेदन की अनुशंसा व एचएम द्वारा समिति के समक्ष आरोप स्वीकार करने के बाद प्रशासनी सेवक आधार नियमावली का उल्लंघन करने, अनियमिता बरतने के आरोप के परिप्रेक्ष्य में तत्काल प्रभाव से एचएम को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया है. डीपीओ स्थापना द्वारा तत्काल प्रभाव से एचएम को निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र रतनी फरीदपुर निर्धारित किया गया है.
एचएम पर आरोप था कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकित छात्राओं के पीएम पोषण योजना के तहत लाभुक की श्रेणी में रखकर वित्तीय अनियमितता किया है, इसके अलावा विद्यालय के मुख्य द्वार के अतिक्रमण को अतिक्रमणमुक्त करने का प्रयास नहीं करने, गलत प्रतिवेदन के आधार पर राशि का गवन करने, विद्यालय परिसर में विभागीय नियम के प्रतिकूल साइकिल शेड का पाया जाना जैसे कई आरोप एचएम पर लगे थे. इन आरोपों की जांच त्रिस्तरीय जांच समिति द्वारा कराया गया था. जांच समिति के प्रतिवेदन के आधार पर ही निलंबन की कार्रवाई की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jehanabad : अनियमितता के आरोप में मवि घोसी के प्रधानाचार्य निलंबित appeared first on Naya Vichar.